रेडियोलॉजी  डे पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित    आज रेडियोलॉजी  डे दिवस के अवसर  पर  दून मेडिकल कॉलेज में रेडियो डायग्नोसिस विभाग और दून पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से रेडियोलॉजी कार्यक्रमों और तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया।  वही इस दौरान  मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, कुलपति एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी डॉक्टर हेमचंद्र पांडे, निदेशक चिकित्सा चिकित्सा डॉक्टर आशुतोष सयाना, पैरामेडिकल कॉलेज समनवयक महेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  सभी विजेताओं को निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने सम्मानित किया।

 इस मौके पर करीब 10 पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बेहतरीन संगीत नृत्य प्रस्तुति दी। जिनको सभी ने सरहा। वहीं विभिन्न कॉलेजों की फैकल्टी तकनीकी सत्रों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को रेडियोलोजी और न्यूक्लियर मेडिसिन में आने वाली रेडिएशन के बारे में जागरूक कर रहे हैं। सुरक्षित रहने का आह्वान किया।

वही इस अवसर पर प्रस्तुतियों ने सभी को मग्नमुग्ध कर दिया। संचालन अभय नेगी और निधि काला द्वारा किया गया। मयंक राणा, संदीप राणा, गौरव चौहान, अतुल कुमार, अनंत राम उनियाल, आशुतोष भट्ट, जसलीन कौर, अनिल डमोला, सुधा कुकरेती, रूचि सेमवाल, प्रियंका पुरोहित, आनंद आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!