उत्तराखण्ड राजभवन में अखण्ड पाठ आयोजित किया गया !
देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित उत्तराखण्ड राजभवन में आज श्रीगुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के गवर्नर पद पर दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजभवन में अखण्ड पाठ आयोजित किया गया।
वही जिसमें गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के सम्मुख मत्था टेककर देश एवं प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आईजी पुलिस विम्मी सचदेवा रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।