AISNA-UK ने उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करना एक ऐतिहासिक कदम है!

उत्तराखंड: 03-11-2025, सोमवार को देहरादून/ राजधानी स्थित कचहरी परिसर में राज्य शहीद स्मारक पर आज 25 वर्षों के उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा देहरादून स्थित कचहरी परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर राज्य आंदोलनकारी शाहिदों को कोटि-कोटि नमन के साथ श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड 9 नवंबर को अपनी राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक अवसर प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आत्मगौरव का क्षण होने के साथ ही अत्यंत भावनात्मक क्षण भी है।  उत्तराखण्ड राज्य हमारी उन असंख्य माताओं, बहनों, युवाओं और जननायकों के अदम्य साहस और संघर्ष का प्रतीक है, जिनके तप, त्याग और बलिदान के बल पर ये गौरवशाली राज्य अस्तित्व में आया। सभी ज्ञात-अज्ञात राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि अमर आंदोलनकारियों के बलिदान को उत्तराखंड का कोई भी नागरिक कभी नहीं भुला सकता। लेकिन शहीदों के अनुरूप यह राज्य अभी भी अधूरा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मै आईसना के शीर्ष पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश का मुझे उत्तराखंड इकाई संगठन का अध्यक्ष चुना,इसके लिए उनका बहुत-बहुत आभार है।

इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर उत्तराखंड इकाई महासचिव सोमपाल सिंह ने कहा कि आज उत्तराखंड 25 वर्ष का हो गया है , इस अवसर पर रजत जयंती समारोह प्रदेश में मनाई जा रही है। इसी उपलक्ष्य में आज आईसना उत्तराखंड इकाई के द्वारा देहरादून शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धा सुमन पुष्प की श्रद्धांजलि अर्पित कर शत-शत नमन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में प्रदेश के पत्रकारों की अहम भूमिका के साथ भागीदारी रही है।

अंत में महासचिव सोमपाल सिंह ने कहा कि AISNA के ऐसे ही छोटे-छोटे किन्तु सरहानीय कदम ही उत्तरखण्ड वासियों के ह्रदय में AISNA की एक अलग पहचान बनाएंगे ।  आईसना उत्तराखंड प्रतिनिधिमंडल की ओर से सरहानीय पहल की गई है,चूंकि उत्तराखंड राज्य जिन शहीदों के बलिदानो के कारण राज्य की प्राप्ति हुई है। उनको AISNA की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करना एक ऐतिहासिक कदम है।

वही, इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के बलिदान पर शीश झुकाने व श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों मे प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ,प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, सहसचिव अफरोज खां, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक रावत, नीरज पाल, पुष्कर सिंह नेगी, सोनू उनियाल, मेघा गोयल, नेहा गोयल, जितेंद्र नय्यर, विशाल बेनीवाल, अजय सिंह, एडवोकेट सतवीर सिंह, सलीम खान, प्रदीप कुमार, अरिफ खान आदि बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.