देहरादून/उत्तराखण्ड: 17 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 3 महीनों से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला। जिसको लेकर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। वही जिसमें माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ गया है। इस दौरान शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में वेतन नहीं दिया गया तो मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान सभी स्कूलों की ओर से अपने-अपने बिल 11 मई को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय देहरादून को भेज दिए गए थे। तब से अब तक कोई सुनवाई या वेतन संबंधी कार्यवाही नहीं की गई। वही जिसमें पिछले 3 महीने बीत जाने के बाद शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है शिक्षकों का कहना है कि अगर 2 दिन के अंदर उनको वेतन नहीं मिला तो शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन पर उतरना मजबूरन होगा।
वही इस संबंध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा संघ की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। वहीं इसी के साथ संघ के जिला अध्यक्ष संजय बिजलवान और जिला मंत्री अनिल कुमार नौटियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में बीते 3 महीनों से शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से जूनियर हाई स्कूल का अनुदान बीती 27 अप्रैल को और माध्यमिक विद्यालय का अनुदान बीते 6 मई को आवंटित कर दिया गया था।