डॉ0 डोभाल के इस्तीफे के बाद दून अस्पताल में डॉ0 बिष्ट को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

उत्तराखण्डः 08 NOV. 2024, शुक्रवार को  राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून में उप चिकित्सा अधीक्षक (डिप्टी एम. एस.) के पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर एन.एस बिष्ट को नियुक्त किया गया है। बता दे की डॉ0 बिष्ट वर्तमान में दून अस्पताल की न्यू ओटी बिल्डिंग में इमरजेंसी के इंचार्ज का पद भार संभल रहे थे। उनके कार्यशाला को देखते हुए उन्हें डिप्टी एमएस के पदभार सौंप दिया गया है।

वही दुसरी आरे इसस पहले रहे डिप्टी एमएस डॉ0 धनंजय डोभाल ने अपना इस्तीफा देने के बाद यह जिम्मेदारी (डिप्टी एमएस ) डॉ0 बिष्ट के कंधे पर सौंफी दी गई है । बता दे की पूर्व में डॉक्टर धनंजय डोभाल की कई शिकायतो मिलने व उनकी सर्जरी में समय भी नही देने पर उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन से मिली जानकारी में उन्होनें दून अस्पताल के नवनिर्वाचित चिकित्सा अधीक्षक डिप्टी एस प्रो0/डॉ0 एनएस बिष्ट जल्दी अपना पद भार ग्रहण कर लेगें। साथ ही दून अस्पताल के कर्मचारी भी डॉ0 बिष्ट के आने से संतुष्ट दिख रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.