सीपीयू  पुलिस टीम द्वारा यातायात सुधार की दिशा में दो बुलेट पर कार्यवाही!

उत्तराखण्डः 26 सितंबर 2024, शनिवार को   देहरादून राजपुर पुलिस चौकी कुठार गेट में  सीपीयू  पुलिस टीम द्वारा वहानो की चौकिंग किये जा रहे बाईको को रोककर चैकिंग किया गया । दून जनपद के मुख्य मार्गों पर सीपीयू उपनिरीक्षक संजीव त्यागी की टीम द्वारा वहानो की चैकिंग की कार्यवाही में यातायात सुधार की दिशा में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

वही जिसमें वाहन चालकों,ओवर स्पीडिंग तथा प्रेशर हार्न, ध्वनि प्रदूषण रेट्रो साइलेंसर के साथ का प्रयोग कर देहरादून राजपुर पुलिस चौकी कुठार गेट में दो बाइकर तथा दो बुलेट सवार  को रोककर  यातायात नियमों का उल्लंघन कार्यवाही की गई। वही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!