किट्टी के नाम पर कई लोगो से ठगी करने वाली  महिला हत्थे चढ़ी 

*देहरादून /उत्तराखंड: 19/02/2024*सोमवार को देहरादून स्थित कोतवाली मसूरी*के अंतर्गत मा. न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने तथा लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा वारेंटी अभियुक्ता बबिता नौटियाल, जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, को आज दिनांक 19-02.2024 को राजपुर रोड स्थित एक होम स्टे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

वही जिसमें गिरफ्तार अभियुक्ता किटी पार्टी संचालित करती थी, जिसके द्वारा कई लोगों से किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी की गई थी, तथा अभियुक्ता के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पूर्व में कई बार गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे, परन्तु अभियुक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी तथा विगत कई वर्षों से फरार चल रही थी। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

*नाम नाम व पता वारंटी*1 – बबीता नौटियाल पत्नी श्री टीकाराम नौटियाल निवासी नियर सर्वे फील्ड लण्ढौर, हाल – निवासी टी- स्टेट बंजारावाला, जनपद देहरादून। *धारा – 138 NI ACT*

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.