दून में देश एवं दुनिया से बड़ी तादाद में निवेशक आ रहे हैं, जिसके विशेष इंतजाम किए!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 05 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित  (FRI) में आगामी 8-9 दिसंबर को  होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने  (FRI) देहरादून पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 8 – 9 दिसंबर को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, शहर में रूट डाइवर्ट प्लान समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। एसीएस ने कार्यक्रम स्थल में लगे विभिन्न पंडालों, मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया।

वही मौके पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने के साथ ही आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देश एवं दुनिया से बड़ी तादाद में निवेशक उत्तराखंड आ रहे हैं, इस दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों के सामने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की भी झलक दिखे इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाये।

वही  इस दौरान कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव विनोद सुमन, सचिव विनय शंकर पांडे,  एडीजी ए.पी अंशुमन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जिला अधिकारी सोनिका, एसएसपी देहरादून अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।साथ ही अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!