धामी 2.0 सरकार के मंत्रीयों ने दी UCC को मंजूरी!, 06 को विधेयक पेश होगा!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 04 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ यूसीसी पर चर्चा की ! वही इस कैबिनेट की बैठक में UCC ड्राफ्ट का विधेयक तैयार कर उत्तराखण्ड विधानसभा के पटल पर रखने को मंजूरी दे दी गई। इस अब इस 06 फरवरी को विधानसभा सत्र में यूसीसी का विधेयक पेश किया जाएगा। बता दे कि 2 दिन पहले 2 फरवरी 2024 को सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी का ड्राफ्ट सौंपा गया था।
वही जिसमें उत्तराखंड में (UCC) समान नागरिक संहिता लागू होने से लंबे समय से से चली आ रहीं कुरीतियां और कुप्रथाएं अब जाकर कही खत्म होंगी। इसी के साथ ही देश का पहला राज्य उत्तराखण्ड बन जाएगा यूसीसी लागू होते हीं । वही आज 4 फरवरी, रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ यूसीसी पर चर्चा के बाद इसको मंजूरी दी गई है।सूत्रों ने बताया कि 740 पन्नों से अधिक की चार खंडों वाली रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है और इसके कानूनी पहलुओं की पड़ताल की है!
आपको बता दे कि उत्तराखंड (UCC) समान नागरिक संहिता में सभी धर्मों में तलाक के लिए एक समान कानून लागू करना शामिल है। बहुविवाह यानी एक से ज्यादा शादी करना और हलाला भी खत्म होगा। पुरुष और महिलाओं को एक समान अधिकार मिलेगा। साथ ही लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। माता-पिता को भी बताना होगा। साथ ही पुलिस में भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।यूसीसी ड्राफ्ट में सभी धर्मों की लड़कियों की शादी के लिए एक समान आयु रखने के साथ समान कानून लागू करने की सिफारिश की गई है।