देहरादून/उत्तराखण्ड: 27 Jan.–2024: राजधानी/ देहरादून स्थित आईएसबीटी सिटी जंक्शन मॉल के पास रॉयल क्लब में बिना लाइसेंस के बार का संचालन करने के मामले की सूचना मिलने पर देर रात्री को देहरादून आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की गई। वही इस दौरान आबकारी टीम ने बार में दाखित होते ही धर पकड़ शुरू कर दी जिसमें एक वीडियों भी वायरल की जा चुकी है। बिना लाइसेंस के दुगने दामों पर 18-22 bear k can,1 rum ki half bottle, 1 blender bottle बोतल, विदेशी मदिरा एवं वाइन को बरामद किया है! प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिना लाइसेंस के बार का संचालन करने के मामले में एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है!
वही इस छापेमारी के दौरान जिला आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर 25 Jan. 2024 देर रात्री को राजधानी देहरादून में आईएसबीटी निकट जक्शन मॉल स्थित बार में बिना लाईसेंस के शराब परोसी जा रही है। वही इस सूचना पर आबकारी टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा तो बार संचालक व अन्य लोग फरार हो गए। वही मिली अवैध रूप से शराब बरामद की जिसमें निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि बरामद शराब की कुछ बोतले व बीयर आदि मिली है जिसमेें उन्हें बिना परमीशन के शराब बेचने व परोसने पर नियम विरुद्ध धारा 60 के अंर्तगत आबकारी अधिनियम में चालन की कार्यावाही की गई है।
अवैध रूप से बार का संचालित करने के मामले में टीम के सदस्यों ने दुकान में तलाशी लेनी शुरू की। बिना लाइसेंस के 18-22 bear k can,1 rum ki half bottle, 1 blender bottle बोतल, विदेशी मदिरा एवं वाइन को बरामद किया है! इस बार के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान वहां से बार के मेन्यूए विदेशी शराब व बियर की 2 बोतलें और कुछ बीयर बरामद किए हैं। वही दुगने दामों पर अवैध तरीके से शराब बेची व पारोसी जा रही थी।
यहां बिना लाइसेंस के खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। टीम ने पाया कि यह रेस्ट्रो बार है। अंदर विदेशी शराब को डिस्प्ले में सजाया गया था। रेस्टोरेंट में सभी व्यवस्था बार की तरह पाई गई। रेस्टोरेंट संचालक की ओर से बार का एक अलग से मेन्यू भी बना गया है। जिसमें हर ब्रांड की शराब के रेट हैं। रेस्टोरेंट के मैनेजर खुशहाल ने पूछताछ में बताया कि बार का संचालन काफी पहले से किया जा रहा है। इसके बाद टीम ने छानबीन की तो बियर की बोतलें फ्रिज में ठंडी होने के लिए रखी थीं। जब टीम ने स्टोर खोला तो उसमें से कुछ बोतलें/ बियर और शराब की मिलीं। सूत्र से पता चला है कि यह बार संचालक अधिकारियों को प्रलोबन देने की कोशिश भी कर रहा था।
जिन्हें जब्त कर लिया गया।आबकारी विभाग के निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि शराब को जब्त कर लिया गया है। दुगने दामों पर सूत्रो की माने तो दून शहर ऐसे कई जगह अवैध रूप से बार संचालित हो रहे है। जिसकी खबर आबकारी विभाग के कुछ अधिकारीयों को तो है लेकिन बड़ा सवाल की ये इन बार संचालको पर हाथ क्यो नही डालते! तभी इनके हौसले बुलंद है।
बता दे कि वही सूत्रो के अनुसार इस बार मे बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसने की सूचना जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान को दी गई उन्होने कहा यह सूचना आवकारी निरीक्षक को दे उनकी जिम्मेदारी है। इसके बाद आबकारी निरीक्षण को जब किसी के फोन पर सूचना मिली तो छापे मारी की गई।