देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून स्थित डाकरा. गढ़ी कैंट कोतवाली क्षेत्र इलाके के डकरा एक पालूत बिल्ली के साथ रेप का मामला सामने आया है। वही इस दौरान बिल्ली की मालकिन ने अपने किराएदार के खिलाफ कैंट कोतवाली में केस दर्ज कराया है। साथ ही मकान मालकिन का कहना है कि आरोपी ने बिल्ली को खिलाने के बाहने अपने साथ ले गया।जो कोई यह बिल्ली से दुष्कर्म की वारदात को सुन रहा हैरान है। जी हां, मामला एक पालतू बिल्ली से दुष्कर्म का है।
वही इस दौरान डाकरा स्थित गढ़ी कैंट कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत रहने वाली बिल्ली की मालकिन ममता थापा ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय युवक का नाम पवन कुमार है और बिहार मूल से है. वही इसी के साथ आरोपी युवक ने अपने ही मकान मालिक की पालतू बिल्ली के साथ युवक ने कुकर्म किया।
वही इस रेप का मामल सुन कर कोतवाली पुलिस भी सकते में पड़ गई। उन्हें पहले तो विश्वास नही हुआ जब बिल्ली की मालकिन ने बताया कि एक युवक ने पालतू बिल्ली को ही हवस का शिकार बनाया और बिल्ली के साथ अनैतिक काम किया. कुकृत्य का पता लगने पर महिला ने एनिमल लवर को साथ लेकर बिल्ली का मेडिकल टेस्ट करवाया जहां डाक्टरों ने भी बिल्ली के साथ अप्राकृतिक कृत्य होने की पुष्टि की।
वही इसी के साथ एनिमल लवर शैली यादव के अनुसार, युवक की की कुंठित मानसिकता और उसके हवस का शिकार हुई बिल्ली का मेडिकल ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है।
वही जिसमें बिल्ली से बलत्कार की यह घटना सत्य है लेकिन लोगो को इस बिल्ली से दुर्ष्कम की घटना पर पहले तो याकीन नही हो रहा था। जब देहरादून स्थित गढ़ी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई तो लोगो को यकीन हुआ ऐसे हैवानियत बेजुबान जानवार के साथ रेप किया गया।