भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

navratri

उत्तराखंड: 24 मई 2024,  देहरादून। चमोली पुलिस व एसटीएफ कुमाऊं रेंज ने संयुक्त कार्यवाही में भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।संयुक्त कार्यवाही में भालू ( वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 460 ग्राम पित्त बरामद किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिये चमोली पुलिस द्वारा लगातार तस्करों की धरपकड़, गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में आज चमोली पुलिस द्वारा एसटीएफ कुमाऊं रेंज की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही कर हॉस्पिटल तिराहा देवाल के पास से दो वन्य जीव तस्कर बलवन्त सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम वाण थाना थराली उम्र 55 वर्ष व मेहरबान सिंह बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह निवासी कुलिंग थाना थराली उम्र 66 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से क्रमश 284 ग्राम व 176 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में मुकदमा अपराध सख्या–19/2024, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विनोद सिंह थाना थराली, पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस कृष्णा भंडारी थाना थराली, रि. कां. प्रफ्फुल नौटियाल थाना थराली, निरीक्षक पावन स्वरुप एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज, उप निरीक्षक विपिन जोशी एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज, अ.उ.नि. जगबीर शरण एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज, हे.कां. मनमोहन सिंह एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज, कां. वीरेन्द्र चौहान एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज, कां. इसरार अहमद एसटीएफ/एएनटीएफ कुमाऊं रेंज, प्रदीप सिंह पूर्वी वन बीट अधिकारी पूर्वी पिंडर रेंज देवाल), वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.