अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 64 गैस सिलेण्डर (एचपी) किये बरामद

उत्तराखंड: 18 जून 2024, देहरादून। देहरादून स्थित कोतवाली डोईवाला थाना क्षेत्र में पर 16-06-2024 को वादी शहबाज अली प्रबन्धक एचपी गैस एजेन्सी बुल्लावाला ने प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15-06-2024 को अज्ञात चोरो द्वारा एचपी गैस गोदाम बुल्लावाला डोईवाला से काफी मात्रा मे घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेण्डर चोरी कर लिये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मु0अ0स0-196/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वहीं इस घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को गहनता से चैक किया गया।
साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक: 17-06-24 को घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों :- 1) जियाद (2) नरेन्द्र कुमार (3) गोपाल को चोरी किये गैस सिलेण्डरों के साथ राजीवनगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।
दून पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त जियाद पुत्र दिलशाद द्वारा बताया गया कि वो एचपी गैस गोदाम में स्टोर कीपर का कार्य किया करता था तथा गोदाम मे आने-जाने वाले गैस सिलेण्डरों का पूरा हिसाब अभियुक्त द्वारा ही रखा जाता था। अभियुक्त नरेन्द्र व गोपाल डोईवाला क्षेत्र में प्राईवेट रूप से सिलेण्डर सप्लाई का कार्य करते हैं।
इसी दौरान तीनो की दोस्ती हो गई, तीनो अभियुक्तगण कम समय मे अधिक पैसा कमाने की फिराक में थे। जिस कारण तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से केशवपुरी बस्ती मे एक टीन शैडनुमा स्टोर बनाया हुआ था।
इस दौरान अभि0 जयाद द्वारा योजना के मुताबिक गैस-गौदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को थोडी देर के लिये बदं कर दिया जाता था, इसी दौरान अभियुक्त नरेन्द्र व गोपाल द्वारा एक-एक, दो-दो करके गैस गोदाम से सिलेण्डर को सप्लाई किये जाने के बहाने गौदाम से सिलेण्डर बाहर निकालकर अपने केशवपुरी में बनाये गये निजि गोदाम मे रख लेते थे। जिसे बाद में उनके द्वारा डोईवाला व आस-पास के क्षेत्र मे बेचे जाते थे एंव सिलेण्डर बेचने से मिलने वाले रूपयो को वो तीनो आपस मे बाँट लेते थे।
इस प्रकार उनके द्वारा लगभग 105 गैस सिलेण्डर अभी तक गोदाम से गायब करने की बात स्वीकार की गई, जिनमें से 40 सिलेण्डर उनके द्वारा बेच दिये गये। अभियुक्तगणों द्वारा पिछले 02 महीनो से गैस सिलेण्डर से सम्बन्धित हेरा-फेरी कर रहे थे।
जब उन्हें अपने पकडे जाने का डर हुआ तो उनके द्वारा गैस गोदाम से सिलेण्डर चोरी होने की झूठी कहानी रची गई, लेकिन उनके द्वारा बचने के सभी प्रयासों को दून पुलिस द्वारा नाकाम करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना मे तथ्यो के आधार पर धारा 379 भादवि का लोप कर मुकदमा उपरोक्त को धारा-406/120बी भादवि मे तरमीम किया गया।
गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण:
1-जियाद पुत्र श्री दिलशाद निवासी मुस्लिम बस्ती बुल्लावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र -23 वर्ष ,
2-नरेन्द्र कुमार उर्फ पन्ना पुत्र सूरन सिंह निवासी ग्राम नगला डामर थाना बहुरा, तहसील पटियाली जिला कासगंज उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष हाल पता-राजीव नगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून ।
3-गोपाल पुत्र गिरवर सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून स्थायी पता ग्राम बघेला पुख्ता ,थाना सोरों सुकर क्षेत्र जनपद कासगंज बरेली उ0प्र0उम्र-23 वर्ष
बरामदगी विवरण:- 1-कमर्शियल सिलेंडर: 35 अदद
2- घरेलू एलपीजी सिलेंडर: 29 अदद (कुल 64 सिलेण्डर)

Leave A Reply

Your email address will not be published.