देहरादून/उत्तराखण्ड: 31 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित कोतवाली पटेलनगरक्षेत्र में – 21/08/2023 को वादी श्री राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी ग्राम व पो0ओ0 रामडा तल्ला जिला चमोली गढवाल द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि विपक्षी अरविन्द मनोडी व उसके साथियों ने मुझे हरभजवाला मे जमीन दिखाई व अरविन्द मनोडी को जमीन का मालिक बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर मुझसे 35 लाख रुपये धोखाधडी से हडप लिये और मेरी रजिस्ट्री नही कर रहे है !
इस दौरान दाखिला प्रा0पत्र के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 450/2023 धारा 420/120बी/467/468/471/506 भादवि बनाम अरविन्द मनोडी आदि पंजीकृत किया गया । वही जिसमें अभियोग दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लागातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी / पतारसी कर अभियुक्त के घर व सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी
जिसके क्रम मे दिनांक 30-01-2024 को अभियुक्त अरविन्द मनोडी को ISBT से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :- अरविन्द मनोडी पुत्र दयाराम मनोडी निवासी हरभजवाला पो0ओ0 मेंहूवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष ।