22 Jan. का दिन मेरे जीवन का सबसे सुनहरा पल होगा, आंदोलन का मैं भी साक्षी रहा हूं।कोहली
देहरादून/उत्तराखण्ड: 19 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक लाभ लेने के लिए अयोध्या मथुरा और काशी की बात करती है ? तो वही भाजपा के वरिष्ट नेतागण जिसमें आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली , कारसेवकों ने मस्जिद तोडी और कोर्ट के आदेश पर मोदी ने मंदिर बनवा दिया ?बड़े हषोल्लास का वह दिन आ ही गया अब जब अयोध्या में रामलला 22 जनवरी 2024 को टेंट से निकलकर मंदिर में विराजमान हो रहे हैं
लेकिन शायद आपको मालूम होगा की इस रामजन्म भूमि में आंदोलन के दौरान कारसेवक की भूमिका में देहरादून करनपुर क्षेत्र से भी कई बजरंग दल व भाजपाईयों की भी इतिहास श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा है। यहां भी सन 1990 और 1992 में श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान सैकड़ो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जिनमें कारसेवक की भूमिका में करनपुर निवासी विजय कोहली संयोजक बजरंग दल की ओर से निभाने वाले की गिरफ्तारी को आज तक भी क्षेत्र की जनता नहीं भूली है। 22 जनवरी 2024 का दिन मेरे जीवन का सबसे सुनहरा पल होगा क्योंकि राम मंदिर आंदोलन का मैं भी साक्षी रहा हूं।
वही जिसमें 1990 का दौर में पूरे राष्ट्र में जब राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था । वही यह आंदोलन देहरादून में भी अपने चरम सीमा पर चल रहा था । जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में हमारे प्रतिष्ठ व्यक्ति जो उसे समय देहरादून में करनपुर क्षेत्र निवासी बजरंग दल के संयोजक थे आज विजय कोहली द्वारा बताया गया की 1990 में जब राम जन्मभूमि का आंदोलन अपने चरम सीमा पर चल रहा था । तब विशेष रूप से शासन प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा रही थी । जिसके अंतर्गत में वह मेरे व मेरे सहयोगियों के रूप में श्री विनोद शर्मा पदम सेन शर्मा ,जो उस समय एडवोकेट हंसराज कपूर ,बंगाली दादा द्वारा आंदोलन को बड़े ही सुचारू रूप से हम व्यवस्थित कर रहे थे।
साथ ही उन्होंने बताया कि तभी हमें सूचना मिली कि पुलिस वाले आपको गिरफ्तार करने आ रहे हैं हम करनपुर बाजार से डीएवी कॉलेज के गेट से होते हुए परेड ग्राउंड , ओरिएंट चौक से होते हुए धारा चौकी से पलटन बाजार में आते हुए काफी संख्या मे स्थानीय लोग भी हमारे साथ जुड़ गए थे हमने देहरादून कोतवाली के पास उस समय सी०ओ०यादव जी ने लाठी चार्ज किया हम सब एवं मेरे सहयोगियों ने उस समय राम जन्मभूमि के आंदोलन में गिरफ्तारियां दी हम सबको जिला प्रशासन द्वारा टिहरी जेल में रखा गया ।अयोध्या की ओर बढ़ते रहे। कुछ जगहों पर पैदल ही चलना पड़ा।
वही अयोध्या की घेराबंदी देखकर चकित रह गया। विवादित ढांचे के तरफ कटीले तार लगा दिए गए थे, चारों तरफ बैरिकेडिंग थी। वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा था।चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। तमाम लोग मेरे सामने जान बचाने के लिए सरयू नदी में कूद पड़े। भगदड़ में तमाम लोग गिर गए थे। उस समय मेरी युवावस्था थी। कई लोगों को हमने संतों की मदद से उठाया। पुलिस की सख्ती देखकर फिर वहां से निकलना पड़ा।
कोहली ने आगे बताया कि आज श्री राम जन्मभूमि स्थल पर सुंदर भव्य निर्माण होता हुआ देख हम सब को बहुत ही हर्ष हो रहा है एवं उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वह आने वाली 22 जनवरी 2024 को एक दिव्य अलौकिक रूप में अपने घरों एवं मंदिरों में दीपावली का आयोजन श्री राम प्रभु के नाम का दीपक जलाकर करें। जय श्री राम ।
आज वही देश में किसी ने कभी नहीं कहा कि मस्जिद या चर्च ना जाओ?आज तक किसी ने नहीं कहा कि राम को मानो , अल्लाह या ईसा को मत मानों?राम कृष्ण को मानने वाले सभी धर्मों का सम्मान करते हैं,करते रहेंगे।,22 Jan. को अन्य मंदिरों में जाने की तैयारियां कर रहे है।