स्मैक की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड: 23 मई 2024, देहरादून। “ड्रग्स फ़्री देवभूमि” की परिकल्पना को दून पुलिस साकार करती हुई नज़र आ रहीं हैं। मादक पदार्थ स्मैक की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 11 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 36.74 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने के लिए हरिद्वार से स्मैक लाये थे। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने सीज कर दिया हैं।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद में नशा तस्करो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हरिद्वार बाईपास रोड, संस्कृति लोक कालोनी के गेट के पास से 02 अभियुक्तों मौ. नाहिद पुत्र इश्तियाक निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष व शाहिद अहमद पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम सिकरौडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 36.74 ग्राम स्मैक व घटना मे प्रयुक्त वाहन सख्या यूके 07 डीएस-6335 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या- 347/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे हरिद्वार के रहने वाले हैं तथा हरिद्वार से उक्त स्मेक की सप्लाई देहरादून में अध्यनरत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों को करते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्त से पूछताछ में कई और ड्रग पैडलरों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.