देहरादून/उत्तराखण्ड:15-FEB.. 2023, खबर… जनपद हरिद्वार से बुद्धवार को. सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार धर्मनगरी हरिद्वार में एक खड़ी कार में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को शर्मशार हरकत करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रो के मुताबिक यह मामला केरानीपुर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र का है।
वही इस शर्मसार घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सलेमपुर चौक पर रात में सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। । कार के अंदर दो महिलाएं और तीन पुरुष अश्लील हरकत कर रहे थे। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब वहां से जो भी गुजर रहा था, कार के अंदर देख शर्म से पानी-पानी हो रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । वही इस दौरान राहगीरों ने पुलिस को कार में अश्लील हरकत करने की सूचना दी थी ।
मौके पर पहुंच पुलिस सभी को अपने साथ कोतवाली ले आई और केस दर्ज कर चालान किया । इसके साथ पुलिस ने कार को सीज कर दिया है । सभी पुरुष आरोपी हरिद्वार के ही रहने वाले हैं. जबकि महिलाएं उत्तर प्रदेश निवासी हैं । इसी के साथ आरोपियों में से एक प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है ।
पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं और वर्तमान में वे कनखल और ज्वालापुर में रहती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनका चालान किया है. वहीं उनकी कार भी सीज कर दी गई है । जबकि दो पुरुष आरोपी सलेमपुर और एक गोविंदपुर का रहने वाला है । वहीं, पुलिस द्वारा भविष्य में ऐसा न करने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है ।
वही इस दौरान रानीपुर कोतवाली के प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. सूचना सही पाई गई और फिर दो महिलाओं समेत पांचों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लाया गया ।