उत्तराखण्ड: 29-JAN.. 2023, खबर…. देहरादून-राजधानी से बाबा की तेजी गज़ब है । हिंदू राष्ट्र और रामराज्य की बात कर वे हिंदुत्ववादी संगठनों के एकाएक चहेते बन गए हैं । देश का मीडिया उनके साथ है तो फिर क्या बात है । और फिर आचानक बागेश्वर धाम सरकार उत्तराखंड पहुंच गए हैं। सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव के साथ साथ यदि अखाड़े भी उनके साथ खड़े हो गए तो बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण की ताकत कईं गुणा बढ़ जाएगी । अखाड़ा परिषद के दो अध्यक्ष हैं और दोनों ही हरिद्वार में रहते हैं । धीरेंद्र शास्त्री विहिप के सम्मेलन में भी जाने वाले हैं ।
मिली ताजा जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अचानक हरिद्वार पहुंचने और संतों से मुलाकात करने से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि खुद धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही इस राज से परदा उठा दिया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिये बताया है कि वे देवभूमि क्यों पहुंचे हैं और संतों से मुलाकात के पीछे उनकी क्या मंशा है? वही इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि यह देवभूमि, पवित्र हिमालय की भूमि है। उत्तराखंड के जो क्षेत्र हैं, यहां पर बड़े-बड़े ऋषि, मुनि, महात्मा की अख्खर- फक्कड़ की साधना रही है। तपस्वी, योगी, अमलात्मा, विमलात्मा और साधु के स्थान और पदचिन्ह यहां विद्यमान हैं। उनका आशीर्वाद लेकर हम सभी संतों को आमंत्रण देंगे।
बता दें कि हरिद्वार में ही अधिकतर बड़े अखाड़े हैं और संतों की गतिविधियों का इस धार्मिक नगरी को काशी-उज्जैन के बाद सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। सूत्रो के मुताबिक हरिद्वार में पहाड़ी वादियों में शूट किए गए वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार ने बताया है कि वे अगले 2 से 3 दिन तक उत्तराखंड में ही रहेंगे और संतों को आमंत्रण देंगे. हालांकि उन्होंने अपने शिष्यों को भी आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही वापस बागेश्वर धाम लौटेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने हरिद्वार पहुंचने के बाद पतंजलि योगपीठ के बाबा बालकृष्ण से मुलाकात की है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई है। साथ ही, बागेश्वर धाम सरकार वीडियो के जरिए विरोधियों पर करारा निशाना साधते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। अब इस पर चर्चा गरमा गई है।
जाहिर है देश के आध्यात्मिक मानचित्र पर छतरपुर एक बड़े नक्षत्र के रूप में उदित हो चुका है । निश्चित रूप खेला तो होगा और कुछ बड़ा ही होगा ? बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कारण उत्तराखंड का एक पहाड़ी जिला भी चर्चाओं में है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल अचानक हरिद्वार में स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ आ पहुंचे । उनकी यात्रा को बेहद गोपनीय रखा गया । कुछ देर बाद वे आचार्य बालकृष्ण के साथ देवप्रयाग मार्ग पर बयासी स्थित रामदेव के योग सेंटर चले गए । मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हरिद्वार और उत्तराखंड के संतों को प्रयाग सम्मेलन के लिए न्यौता देने आए हैं । रात में वे फिर हरिद्वार लौटे और कनखल स्थित आचार्य बालकृष्ण के निवास पर भोजनकर छतरपुर रवाना हो गए । उन्होंने कहा कि हम सभी पागलों से कह रहे हैं कि जल्द हम बागेश्वर धाम में होंगे। हम जल्द बागेश्वर धाम शीघ्र वापस आ रहे हैं।
हुआ यूं कि मध्य प्रदेश के स्वामी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक दिन पहले उत्तराखंड भ्रमण पर आए थे। जिसके बाद उनके उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आने की चर्चाएं होने लगीं और उन्हें बागेश्वर से जोड़ा जाने लगा। हालांकि वह यहां नहीं पहुंचे, लेकिन उनके दर्शनों की इच्छा लिए लोग यहां पहुंच गए। वे आजकल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बड़ी तेजी में हैं ,
बाबा धीरेंद्र कृष्ण ने थोड़े से समय में ही देश के बड़े प्रतिशत को अपना दीवाना बना लिया है । वे 26 बरस के हैं और बड़ी बड़ी उम्र वाले साधु संतों का उन्हें समर्थन मिल रहा है । बता दे कि वे अभी तक उनके कार्यक्रम आराम से चल रहे थे , नागपुर और रायपुर दरबार के माध्यम मीडिया ने उन्हें हाथों हाथ उठा लिया और अचानक वे एक जाना माना नाम बन गए ! यह बात भी बहुत कम लोगों को पता थी कि बाबा धर्म परिवर्तन के माध्यम से लोगों को हिन्दू धर्म में वापस लाते हैं तथा असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों को कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं !
। वे 26 बरस के हैं और बड़ी बड़ी उम्र वाले साधु संतों का उन्हें समर्थन मिल रहा है । दरअसल मंच से हिंदू राष्ट्र की बात किसी संत ने इतना खुलकर कभी की । हिंदू राष्ट्र की बात आरएसएस का एजेंडा बेशक रही हो , लेकिन कुछ दशकों से संघ ने हिंदू राष्ट्र पर बोलना काफी कम कर दिया है । जब से संघ के राजनैतिक विंग भाजपा ने सत्ता संभाली है तब से मोहन भागवत न केवल अनेक मुद्दों पर विचार रख रहे हैं अपितु उन्हें मदरसा और मस्जिद जाने में भी कोई तकलीफ नहीं हुई ।
वही बाबा धीरेंद्र कृष्ण ने थोड़े से समय में ही देश के बड़े प्रतिशत को अपना दीवाना बना लिया है धीरेंद्र शास्त्री जिस स्पष्टता से बोलते हैं वह उनका प्रसार बढ़ाने वाला है । यद्यपि निजी रूप से उनके लिए खतरे भी बढ़ रहे हैं । वही जिसमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके वीडियो में दिखने वाले चमत्कार चर्चा का विषय बने हुए है।