देहरादून/उत्तराखण्ड:26-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से देहरादून स्थित डालानवाला क्षेत्र प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में लायंस क्लब देहरादून ग्रेटर देहरादून द्वारा सेवा कार्यों के अंतर्गत प्रेम धाम आश्रम में उपस्थित सम्मानित वरिष्ठ नागरिको को खीर एवं फल वितरण कर प्रेमधाम वृद्ध आश्रम की 70 वर्ष की आयु को पार कर चुके सभी वृद्धा महिलाओ को सम्मानित भी किया गया।
वही इस दौरान संक्षिप्त समारोह में लायंस क्लब देहरादून ग्रेटर देहरादून के पूर्व अध्यक्ष लायन योगेश अग्रवाल ने कहा कि हम सबके सम्मानित वरिष्ठ नागरिको का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु हम आपकी शरण में आए हैं। वही इसी के साथ लायंस लायन योगेश अग्रवाल ने कहा हमारा क्लब नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत (We Serve) हम सेवा करते हैं, सेवा के सिध्दांतों का अनुपालन कर रहा है।
इस अवसर पर लायन्स क्लब देहरादून ग्रेटर देहरादून की युवा अध्यक्ष लायन जिज्ञासा अग्रवाल तथा सचिव लायन सुरेंद्र गई प्रेम धाम में उपस्थित सम्मानित माताओं को खीर एवं फल प्रदान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वही उन्होने ने कहा कि इस आयु में बहुत सी गंभ्भीर बिमारीयों की चपेट में आ जाते हैं।
जिसमें मुख्य रूप से मुधुमेह व हृदय] बीपी आदि रोग लगना अधिकतम हो जाता है। वही उम्र बढ़ने के साथ शरीर कमजोर होने लगता है और कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिक अपना बेहद ख्याल रखे। वही इस प्रेम धाम वृद्धा आश्रम की अधीक्षिका शिष्टर अनीथा ने लायन्स क्लब देहरादून ग्रेटर देहरादून के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया
। वही इस मौके पर कार्यक्रम में लायन जिज्ञासा अग्रवाल – प्रधान, लायन सुरेंद्र घई – सचिव, लायन अरुण बांग्ला, लायन विवेक अग्रवाल, लायन योगेश अग्रवाल, मास्टर मौलिक अग्रवाल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।