उत्तराखंड : 18 मार्च 2024, सोमवार को देहरादून में अशासकीय कॉलेजो में दिसंबर 2023, माह के बाद से वेतन न मिलने के कारण उत्तराखंड राज्य के समस्त अशासकीय कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने फेडरेशन की कल बैठक के निर्णय के अनुसार आज काली पट्टी बांधकर अपने-अपने महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
बता दे कि इस आंदोलन की शुरुआत डीएवी महाविद्यालय देहरादून से हुई जिसमें एमकेपी महाविद्यालय , एसजीआरआर महाविद्यालय, डीबीएस कॉलेज महाविद्यालय देहरादून के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।
कल यानी मंगलवार को देहरादून में सभी महाविद्यालयो में काली पट्टी के साथ-साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कल संयुक्त बैठक में आगे की रणनीति पर विचार भी होगा।
इस दौरान सरकार का शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया से सभी में आक्रोश है। यदि कल तक वेतन के संबंध में सकारात्मक कार्य नहीं हो जाती है तो शिक्षक होली का त्यौहार भी नहीं मनाएंगे तथा चुनाव में भाग भी नहीं लेंगे ऐसा निर्णय कल की बैठक में लिया गया है।
इस संबंध में डीएवी महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीयों कि ओर से डॉ यू एस राणा महासचिव फेडरेशन आफ उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कॉलेज शिक्षक महासंघ ने जानकारी दी।