15 फरवरी तक इन राशियों को मालामाल करेंगे शुक्र, इन राशिवालों को करनी होगी मां दुर्गा की उपासना
माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के दिन शुक्र का शनि की दूसरी राशि कुंभ में परिवर्तन हो गया है। अब कुंभ राशि में शुक्र देव 15 फरवरी तक रहेंगे और शनि के साथ युति बनाकर राशियों को शुभ और अशुभ प्रभाव देंगे। स्वतंत्र भारत की कुण्डली वृष लग्न एवं कर्क राशि की है। ऐसे में लग्न एवं षष्ट भाव के कारक होकर दशम भाव अर्थात राज्य भाव में राज्येश शनि के साथ गोचर करेंगे । शुक्र यहां पर कुम्भ राशि में उच्चाभिलाषी हो जाएंगे। शुक्र के इस परिवर्तन का निश्चित तौर पर व्यापक प्रभाव भारतीय सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं आर्थिक व्यवस्था पर पड़ेगा।
कन्या:- भाग्य एवं धन के कारक होकर षष्ठ भाव में। पारिवारिक कार्यों में धन खर्च बढ़ेगा। यात्रा खर्च में भी वृद्धि होगी । कार्यों में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आंतरिक रोग एवं अति घनिष्ठ मित्र से धोखा मिल सकता है। जीवनसाथी को लेकर तनाव की स्थिति बनेगी। आंखों की समस्या पर खर्च हो सकता है । भाग्य में अवरोध तथा कार्यों में देरी संभव।
उपाय :- मूल कुण्डली के अनुसार ओपल या हीरा रत्न धारण करें।
तुला :- लग्न एवं अष्टम का कारक होकर पंचम भाव में। व्यापारिक विस्तार एवं आय के संसाधनों में सकारात्मक प्रगति की स्थिति । संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा । पिता के सहयोग सानिध्य में वृद्धि होगी । अध्ययन अध्यापन से जुड़े लोगों के लिए समय सकारात्मक होगा । बौद्धिक क्षमता के आधार पर कुछ नया कार्य कर सकेंगे। जीवनसाथी के सहयोग सानिध्य में वृद्धि।