उत्तराखण्डः 08-DEC. 2024, रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित कचहरी परिसार में शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें द्वारा बैठक आयोजित की गई। वही इस दौरान बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने कि एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने किया ।
वही इस मौके पर जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की बातों को अब भी गंभीरता से नहीं सुना गया तों हमें पुनः आंदोलन के लियॆ बाध्य होना पड़ेगा। इस क्रम मेँ आगामी 14-दिसम्बर को दीनदयाल पार्क मेँ सुबह 11-00am बजे से दोपहर तक धरना दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री जी द्वारा दिसम्बर 2021की अन्तिम तिथि का शासनादेश होने के बावजूद आज तक चिन्हीकरण के लम्बित मामले निस्तारित नहीं हुये। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सत्या पोखरियाल के साथ उर्मिला शर्मा एवं पुष्पलता सिलमाणा ने कहा कि आज कई महिलायें आज उम्र के आखरी पड़ाव मेँ हैं औऱ अपने चिन्हीकरण के लियॆ इन्तजार मेँ हैं औऱ कई लोग इन्तजार करते हुये दिवंगत ही हो गये।
साथ ही सरकार इस पर जल्द निर्णय लें। प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री के साथ 30-जून की वार्ता मेँ उनके द्वारा चिन्हीकरण के लियॆ अन्तिम निस्तारण करने की बात कही थी लेकिन शासन से अभी कोई दिशा निर्देश नहीं आया साथ 10% क्षैतिज आरक्षण पर भी जो माननीय मुख्यमन्त्री ने निस्तारण किया उसमें कमियां हैं जिससे राज्य आंदोलनकारी परिजनों को सीधे नुकसान हो रहा हैं।
इस अवसर पर मुख्यतः रूप से केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , पूरण सिंह लिंगवाल , गणेश डंगवाल , रामलाल खंडूड़ी , सत्या पोखरियाल , पुष्पलता सिलमाणा , उर्मिला शर्मा , राधा तिवारी , राकेश अमोली , प्रदीप कुकरेती , सुरेश नेगी , संतन सिंह रावत , धर्मानन्द भट्ट , प्रेम सिंह नेगी , लोक बहादुर थापा , विनोद असवाल , नवीन राणा , हरि सिंह मेहर , चन्द्रकिरण राणा , विरेन्द्र गुसांई , राजेश पान्थरी , प्रभात डण्डरियाल , अनूप बिष्ट , देवेश्वरी रावत , सुरेश कुमार , साबी नेगी , उमा देवी ,
आदि रहें।