उत्तराखंड: 12 Dec.2025, शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज (CAU) क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड के कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में CAU उपाध्यक्ष श्री अजय पांडे, पूर्व अध्यक्ष श्री गिरीश गोयल, पूर्व महासचिव श्री महिम वर्मा, श्री शैलेन्द्र यादव (महासचिव, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया – CABI AVN), तथा श्री लोकेश सिंह (अध्यक्ष, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड उत्तराखण्ड – CAB UK) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर आगामी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड – नागेश ट्रॉफी (8वाँ संस्करण), जो 15 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा, में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखण्ड ब्लाइंड क्रिकेट टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। साथ ही उत्तराखण्ड टीम की नई जर्सी का भी विधिवत विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महासचिव (AVN) एवं कोच श्री अमनदीप आर्या (Cricket Association for the Blind Uttarakhand – CAB) ने बताया कि खिलाड़ी पिछले दस दिनों से राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त कठोर अभ्यास कर रहे हैं और कप्तान श्री दीपक रावत के नेतृत्व में टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्णतः तैयार है।
CABI द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय टूर्नामेंट 1 नवंबर 2025 से विभिन्न राज्यों में लीग मैचों के रूप में खेला जा रहा है। देशभर की लगभग 30 राज्य स्तरीय टीमें, जिन्हें छह समूहों में विभाजित किया गया है, इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उत्तराखण्ड की टीम ग्रुप–A में रखी गई है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश की टीमों के विरुद्ध अपने लीग मैच खेलेगी।
लीग चरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें सुपर–8 में प्रवेश करेंगी।यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी जून 2026 में आयोजित होने वाले टी–20 ब्लाइंड विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चयन हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल एवं फ़ाइनल मैच बेंगलुरु (कर्नाटक) में खेले जाएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड (CAU) के पदाधिकारियों ने उत्तराखण्ड ब्लाइंड क्रिकेट टीम को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। पूर्व महासचिव श्री महिम वर्मा ने खिलाड़ियों के उत्साह, जुझारूपन तथा कठिन परिस्थितियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामान्य खिलाड़ी भी इनसे प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की तथा CAU की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया जिसका श्री लोकेश सिंह ने स्वागत किया।