24 शक्तिपीठो की पावन ज्योतियां वापिस अपने स्थानो में, मॉ सुरकुण्डा मंदिर में परवीन ने ज्योति सौपी, सेवाको को किया सम्मनित!

अनमोल क्लब द्वारा ‘मेले मैय्या दे’ अनुष्ठान 14 दिनो में 24 अखंड ज्योतियों को शांत/विजर्सन किया गया!

उत्तराखण्डः 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार को खबर …देहरादून  से  पंजाब मोगा शहर में इस वर्ष 2024 में अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से 03 अक्टूबर  से से 12 अक्टु0 2024 तक  ‘मेले मैय्या दे’ में भव्य दरबार का आयोजन किया गया। वही इस मेले मैय्या में देश के अलग .अलग राज्यो से देवी मॉ के 51 शक्तिपीठो में से कई राज्यो के मंदिरो से 24 पावन अखंड ज्योतियां जत्थों के द्वारा मोगा स्थित शहर की पुरानी दाना मंडी लायी गई थी।

इस दौरान 24 धामों की शक्तिपीठों की पावन ज्योतियों की रात दिन गुणगान भजन किर्तन,चौकी व जागरण के साथ भोग प्रसाद वितरण 12 दिनों तक दिन-रात अनुष्ठान किया गया। साथ ही मॉ की 24 शक्तिपीठों की पावन ज्योतियों के दर्शन करने व आर्शिवाद प्राप्त करने बडी संख्या में भक्तजनो ने पूण्य कमाया।

इस दौरान 14 अक्टुबर सोमवार को उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी चंबा,धनोल्टी विधासभा क्षेत्र में प्रसिद्ध शक्तिपीठों में माता सुरकुण्डा देवी के दरबार में मोगा पंजाब से परवीन सचदेवा (एडवोकेट)  ने मां की ज्योति को यह 14 अक्टु0 को वापिस सुरकण्ड देवी के स्थान पर पुजारी को सौप दी गई। इस दौरान परवीन सचदेवा व उनके परिजन जिसमें एक बेटा बेटी पत्नी एवं माता जी ने यह मॉ के दरबार में सभी देशवासियों के सुख सृद्धि की कामनाएं की मॉ सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे और इस मेले मै जिस किसी से कोई गलती या मॉ की अनुष्ठान में की कमी रह गई हो तो उसे भी माता रानी मांफ करना।

साथ ही उन्होने अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा पंजाब के अध्यक्ष एव सभी पदाधिकारियों को अभार व्यक्ति किया कि जिस जिम्मेदारी के साथ शक्तिपीठ की पावन ज्योति को लाने व 12 दिनो के बाद वापिस उसी स्थान पहुंचाने में सावधानियां व पवित्रता को ध्यान रखते हुए मॉ की सेवा करने का अवसर  प्राप्त हुआ।  । इस अनुंष्ठान के लिए  अभार व व्यक्त किया।

वही इस अवसर पर अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से माता सुरकुण्डा देवी के दरबार में ज्योति को लाने व पहुंचाने में सहयोग व मॉ की सेवा में शामिल हुए देहरादून से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजीव सचदेव साथ ही उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार ( संपादक उत्तराखण्ड द्वार समाचार ) से श्री सोमपाल सिंह को मॉ कि प्रतिमा के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बता दे कि ‘मेले मैय्या दे ‘ का दरबार 12 अक्टु0 2024 को संपन्न किया गया। और उसके दुसरे दिन 14 दिनो बाद यानी 14 अक्टुबर सोमवार को सभी 24 शाक्तिो पीठो से लायी गई पावन  ज्योतियों को उसी आस्था  व विधि विधान के साथ मॉ के सभी स्थानो के  मंदिरो में ज्योतिया को वापिस पुजारी को सौप दी गई। और वही ज्योतियां मंत्रो द्वारा शांत/विजर्सन कर दिया गया

वही जिसमें 24 धामों की शक्तिपीठों से देवी मां की पावन ज्योति उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी चंबा धनोल्टी विधासभा क्षेत्र में प्रसिद्ध शक्तिपीठों में माता सुरकुण्डा देवी के दरबार एवं श्रीनगर गढ़वाल के मॉ धारीदेवी प्रचीन प्रसिद्ध मंदिर से पावन ज्योति लेने जत्थेदार  परवीन सचदेवा अनमोल क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यो के साथ अंखड ज्योति लेकर 01 अक्टु0 को मोगा स्थित दाना मंडी में पावन ज्योति लाऐ थें। और 14 दिनों बाद वापिस सुरकण्डा देवी के दरबार में पूजा अर्चना कर पुजारी को 14 अक्टु0 को सौपा दी गयी।

वही इस मौके पर उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी चंबा क्षेत्र के मॉ सुरकुण्डा देवी मंदिन में अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा के प्रतिनिधि के रूप में राजीव सचदेवा एवं राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आईसना, उत्तराखण्ड के महासचिव वरिष्ट पत्रकार सोमपाल सिंह, श्रीमति सुदेश रानी,श्रीमति पायल सचदेवा, रिधम सचदेवा , अनुपमा सचदेवा, प्रवीण सचदेवा, श्रीमति इंदरजीत कौर व अनीता. संजीव सचदेवा ने भी प्रतिभाग किया।

अनमोल वेलफेयर क्लब की ओर से सभी 14 अंखड ज्योति 01 अक्टु0 से 12 अक्टु0 तक पूजा अर्चना विधि विधान के साथ रात दिन पूरी अस्था के साथ अनुष्ठान किया गया। वही मोगा स्थित दाना मंडी में यह धार्मिक आस्था है, वैदिक विधान से किया जाने वाला मां भगवती का अद्भुत औऱ अलौकिक मेले मैय्या दे का संमापन्न 12 दिन बाद पावन सभी ज्योतियों का विधि विधान के साथ किया गया।

इस अवसर पर अनमोल क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि 24 धामों की शक्तिपीठों से देवी मां की पावन ज्योतियो की 01  से 12 अक्टुबर 2024 तक रोजाना मां भगवती की चौंकियांव जागरण, साथ ही भजन सम्राटों द्वारा मां भगवती का गुणगान किया जाएगा। वही इस मौके परमॉ की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अनुंष्ठान के लिए सभी का अभार व व्यक्त किया।

बता दे कि उत्तराखण्ड में सुरकंडा माता का मंदिर प्रकृति का सुरम्य एवं सुन्दर वातावरण इस स्थान को पर्यटकों को आकर्षित करता है। सुरकंडा देवी मंदिर 51 शक्तिपीठ में से है! उत्तराखण्ड में यह मंदिर टिहरी जिले के चंबा मसूरीण्मोटर मार्ग पर कद्दूखाल से डेढ़ किमी उपर करीब तीन हजार फुट की ऊंचाई सुरकुट पर्वत पर स्थित है। करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर मंदिर पहुंचते हैं। कद्दूखाल से मंदिर आनेण्जाने के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग द्वारा रोप वे एवं घोड़े भी उपलब्ध है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.