उत्तराखंड: 22 जुलाई 2024 सोमवार को देहरादून में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (कोरोनेशन) जिला अस्पताल देहरादून के नवनियुक्त *PMS डॉक्टर वीएस चौहान* ने अपना कार्यभार ग्रहण करते ही पहले दिन ही उन्होंने एक अच्छी पहल से शुरुआत की जिसमें उन्होंने आज कॉरपोरेशन अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या एवं उनकी परेशानियों को देखते हुए पंजीकरण शुल्क से लेकर अन्य जांच शुल्क के ऑनलाइन भुगतान करने का प्रस्ताव संबंधित विभाग व बैंक को भेज दिया है।
इस दौरान *पीएमएस डॉ. वी एस चौहान* ने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी जितना हो सके मरीज को स्वस्थ संबंधी सुविधाएं समय पर प्रदान की जाए साथ ही अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को पंजीकरण शुल्क एवं अन्य जांच शुल्कों के लिए खुले पैसे देने में दिक्कत परेशानी होती है। इस ऑनलाइन भुगतान से मरीजों का समय भी बचेगा।
जिसको ध्यान में रखते हुए जैसे कई कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर किए जा रहे हैं इसी तरह ऑनलाइन बार कर कोड के साथ आप मरीजों व उनके तीमारदारो को जल्द ही ऑनलाइन शुल्क के माध्यम से पैसे जमा करने की यह सुविधा मिलने वाली है। जिसकी आज पहला नवनियुक्त सीएमएस डॉक्टर चौहान ने कर दी है। अब यहां सुविधा कितने दिनों में मिलने वाली है या आप देखने वाली बात है। लेकिन डॉक्टर चौहान ने अपनी तरफ से पहले दिन ही पहल कर दी गई है।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान एवं मौसमी बुखार व मलेरिया संबंधित बीमारी से लड़ने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्वस्थ कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। साथी डेंगू मरीजों के लिए नई मच्छरदानी युक्त बेड आरक्षित किए जाएंगे। साथ ही वार्ड में औषधि एवं जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर *वरिष्ठ डॉ प्रवीण परमार (फिजिशियन) डॉ. संदीप मालवीय (कार्डियोलॉजिस्ट), डी ई आई सी से डॉ हर्षवर्धन खुराना( पैथोलॉजिस्ट), व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी स्टाफ, नर्सिंग अधिकारी , प्रांतीय भौतिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आलोक त्यागी, रीना जोशी फिजियोथैरेपिस्ट आदि स्टाफ ने नव नियुक्त पीएमएस डॉक्टर चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।