देहरादून/उत्तराखण्ड:11-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत दिन-रात में होने वाली प्रभावी चेकिंग में सीपीयू पुलिस ने दो चोरों को दबोच लिया। वही इस दौरान सख्ती पर पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने मुंह खोला तो देहरादून के एमकेपी कालेज चौक पर लोहे के समान व सरियों की चोरी का खुलासा हुआ।
साथ ही देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत सीपीयू-उपनिरीक्षक त्यागी ने बताया कि यह दोनों चोर लोहा चुराकर के कही से लाए थे। वही, एमकेपी चौके पर (SI-CPU) एसआई सीपीयू संजीव त्यागी एवं हेड कांस्टेबल मनोज कुमार के द्वारा चेकिंग के दौरान चौक पर जब चेक किया तो इनके पास से लोहा जो सरिया काट काट कर के रखते हैं। एक कंबल व बोरी में लिपटा हुआ मिला।
साथ उन्होनें बताया कि यह दोनों शातिर चोर पहले भी जेल जा चुके हैं। मौके पर दोनों आरोपियों चोरो को पकड़ कर चीता पुलिस को बुलाकर घंटाघर स्थित धारा चौकी के सुपुर्द किया गया। वही इस दौरान उपनिरिक्षक सीपीयू संजीव त्यागी ने बताया कि रोजमर्रा की तरह पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच डालनवाला थाने की गश्ती व चैकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध युवक को रोक लिया।
वही जिसमें तलाशी लेने पर उन दोनो संदिग्ध युवको के पास से एक बोरी व कंबल में लपेटे लोहे की रोडे व सरिया भारी संख्या में बरामद की जिसमें उन्होने चोरी की बात स्वीकारी है। साथ एसआई त्यागी ने कहा पूछताछ के बाद ये शतिर चोर पहले भी जेल जा चुके है।