जेल के बाहर से दिन दहाड़े दो बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
उत्तराखंड: 14 जून 2024, नैनीताल। उप कारागार हल्द्वानी के गेट के बाहर से दिनदहाड़े दो बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। दो बाइक चोरी होने की घटना के बाद से पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हुए हैं। जेल के बाहर पुलिस चौकी और पुलिस के जवानों की तैनाती के बाद भी दिन दहाड़े जेल परिसर के गेट के आगे से बाइक चोरी हो गई है।
बताया जा रहा है कि उप कारागार हल्द्वानी पहुंचे दो लोग अपने परिजन और दोस्तों से जेल के अंदर मिलने आये थे। जेल के गेट के सीसीटीवी कैमरे के सामने मंदिर के बराबर में अपनी बाइकों को खड़ी करके जेल के अंदर मिलाई करने चले गए। लगभग 1 घंटे बाद जब बाहर निकले तो वहंा बाइक नहीं थी। जिसे देखकर वह हक्के—बक्के रह गए. जिस स्थान पर बाइक खड़ी कर गए थे, वहंा उन्होने काफी ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक का कोई अता पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि चोरों ने बाइक स्वामी मोहम्मद रिहान निवासी इंदिरा नगर की स्प्लेंडर बाइक जबकि दूसरी बाइक हेम सिंह मेहरा जमुआढुंगा निवासी की स्प्लेंडर बाइक चुरा ली है। बाइक स्वामियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है, जहां पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर बाइक चोरों को तलाश की जा रही है। कहा कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े जेल परिसर के मुख्य गेट के बाहर से दो बाइक चोरी होने से पुलिस और जेल प्रशासन के सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।