उत्तराखण्डः 16- Jan. 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून / राजधानी स्थित देहरादून में नगर निगम चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वार्डो में प्रत्यशीयो ने अपनी ताकत झौकना शुरू कर दी है। वहीं पार्षद प्रत्यशीयो ने जनसंपर्क तेज करते हुए जनता के साथ झूठे वादे और प्रलोभन का मन बना रखा है एक-एक वोट के खातिर नेता किसी भी हद तक जाने को पीछे नहीं है हट रहे हैं ।
- जो कल तक अजनबी थे, आज मीत बन गए है!
जिन्हें अनदेखा करते थे, उनसे गले मिल रहे है!!
आखिर माज़रा क्या है, ह्रदय परिवर्तन का, अचानक अपनत्व का!!
दरअसल चुनाव चल रहे है, तभी सब गले मिल रहे है!!
वोट के लिए हाथ जोड़ रहे है, गलतियों की क्षमा मांग रहे है!!
दावत पर दावत कर रहे है, स्वयं को सगा बता रहे है,
यह सब चुनाव तक होगा,जो चुनाव जीत जाएंगे, - फिर बुलाने पर भी नही आएंगे, जो चुनाव हार जाएंगे,
- तुमसे कुपित हो घर बैठ जाएंगे, टिकट पाने में जो करोड़ो दिए,
- पहले जीतकर उनको कमाएंगे, कम पड़ गए तो तुमसे वसूलेंगे,
टैक्स पर टैक्स तुमपर थोपेंगे,वे कुर्सी से चिपक जायेंगे,
तुम पर हर रोज़ रोब जमाएंगे, तुम्हारे ही वोटो से बनी कुर्सी को
अपने बाप-दादा की बताएंगे।