कैबिनेट में चर्चा: इस बार बजट सत्र देहरादून की बजाए गैरसैंण में संभावना!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 14 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित उत्तराखण्ड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। वही जिसमें इस बैठक में आगामी बजट सत्र 2024-25 को लेकर चर्चा की गई। वही मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने इस बार गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही बजट सत्र की मांग रखी हुई है! वहीं, ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण में संभावना।
इस कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तारीख पर निर्णय लेने का अधिकार सीएम को दिया गया। इसी के साथ उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा का बजट सत्र देहरादून विधानसभा में ही आयोजित किया जाएगा।
मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज वही इस कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। सूत्रो के मुताबिक कहा जा रहा है कि बजट सत्र 26 फरवरी से आयोजित हो सकता है।
जिस पर धामी सरकार ने कैबिनेट में फैसला ले सकती है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस बैठक में उपनल कर्मियों के पदों को अधिसंख्यक घोषित करने सहित कुछ मांगों पर फैसला हो सकता है। वही इस दौरान बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है।
-नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी।
-चिकत्सा स्वास्थ्य और चिकत्सा शिक्षा में टेक्नीशियन के पदों को बढ़ाया।
-आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंतर्गत आठ आयुर्वेदिक चिक्तसालय के लिए 82 पद स्वीकृत।
-राज्य की आबकारी नीति पर भी निर्णय, नई आबकारी नीति को दी कैबिनेट ने मंजूरी। जिसका आबकारी लक्ष्य 4400 करोड़ किया गया है।
-राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला।
-उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन करने वाले 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे
-पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी NH 109 को लेकर हुआ फैसला अलग से NH को 103 एकड़ भूमि 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई।
-नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव।
-X-ray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला।
-वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को मामला जाएगा।
-आयुष विभाग मे 8 उच्चीकृत अस्पतालो मे 82 पदों को स्वीकृति।
-ITI मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी।