अयोध्या में यह पथ भक्तों के लिए खोला गया!
उत्तर प्रदेश /उत्तराखण्ड: 30 JULY .. 2023, खबर… रविवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार (यूपी)अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पथ, 600 मीटर लंबा और 100 फिट चौड़ा है यह मार्गअयोध्या में भक्तों के लिए खोला गया । वही इस मौके पर श्री रामजन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उत्तर प्रदेश यूपी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पथ भक्तों के लिए खोल दिया गया। पथ के खुलतेय ही भक्तों ने रामलला के जयकारे लगाए। यह पथ बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते रामलला के दरबार में जाएगा। यह पथ 600 मीटर लंबा व करीब 100 फुट चौड़ा है। उन्होंने बताया कि इस पथ के खुलने से भक्त 500 मीटर कम चलकर दर्शन कर सकेंगे।
वही इस दौरान रामलला के दर्शन और निकासी दोनों इसी पथ से होगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भक्तों की सुविधा के लिए निःशुल्क लॉकर व्यवस्था शुरू की है। जिसमें यात्री अपना कीमती सामान रख सकेंगे। ताकि वह मंदिर कम से कम सामान लेकर जा सकें। वही इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि इन सुविधाओं से भक्तों को आसानी होगी। इसके साथ ही यात्रियों के सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का भी निर्माण कराया गया है।