यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है: राज्यपाल

उत्तराखंड: 08 अगस्त 2025, शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तराखंड  राजभवन  में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने समस्त प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, जो पारिवारिक बंधनों को और मजबूत करता है तथा समाज में प्रेम, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे की भावना को गहरा बनाता है।

उन्होंने रक्षाबंधन को मातृशक्ति का त्योहार बताया और कहा कि बहनें सृजन की प्रेरणा और पोषण की अनुपम प्रतीक हैं, जिनका स्नेह और आशीर्वाद परिवार ही नहीं, समाज को भी दिशा और ऊर्जा देता है।
इस अवसर पर  राज्यपाल ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आई प्राकृतिक आपदाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस पर्व की भावनाओं के साथ हमें पीड़ितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए सहयोग और मानवीय मूल्यों को और सुदृढ़ करना होगा। उन्होंने आपदा में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा राहत और बचाव कार्यों में निरंतर जुटे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.