उत्तराखण्डः 29 अक्टूबर 2024, मंगलवारको देहरादून, सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मंगलवार को किया।
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 10 अक्टूबर 2024 तक पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 8371700 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 242365 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जबकि 114088 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कम हुए हैं। इस प्रकार कुल एक लाख 28 हजार 277 मतदाताओं की मतदाता सूची में बढ़ोतरी हुई है।