उत्तराखण्डः 05 DEC. 2024, ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की 04 अलग- अलग घटनाओं का खुलासा करते हुये दून पुलिस ने 03 शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार।
1- दि0 20.10.24 को आदेश कुमार पुत्र श्रीमान सिंह नि0 गली न0 -03 बी मीरानगर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घऱ का ताला तोडकर घऱ से सामान चोरी कर लिया, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 556/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया गया ।
2- दि0 10.11.24 को सुन्धान्शू थपलियाल पुत्र शान्ति प्रसाद थपलियाल नि0 गंगा विहार कालोनी ऋषिकेश द्वारा अपने घर में अज्ञात चोरो द्वारा घऱ का ताला तोडकर चोरी करने के सम्बन्ध में तरहीर दी गयी, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 588/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
3- दि0 16.11.24 को अर्जुन मलिक पुत्र मदन लाल मलिक नि0 गली न0 -02 सुमन विहार बापूग्राम ऋषिकेश द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 597/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
4- दि0 30.11.24 को रविन्द्र सिंह कैन्तुरा पुत्र बलवीर सिंह कैन्तुरा नि0 मीरा नगर ऋषिकेश द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा उनके घऱ का ताला तोडकर घर से आभूषण आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 610/2024 धारा 305(ए)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
क्षेत्र में लगातार हुई चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश देते हुये प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा घटना स्थलों तथा उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगभग 250-300 कैमरों को चेक करते हुये फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो उक्त घटनाओं में पश्चिमी उ0प्र0 के अन्तर्राजीय नकबजनी गिरोह की संलिप्तता प्रकाश में आयी, जिस पर गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकरी प्राप्त करते हुये पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.12.24 को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल क्षेत्र से गिरोह के तीन सदस्यों 1- सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 महेन्द्र 2- सन्जू संजय पुत्र स्व0 शोभाराम, 3- विकास पुत्र मनफूल सिंह को 02 अवैध चाकू व 01 अवैध पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से अलग अलग घटनाओं से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद किया गया। अवैध अस्लाहों की बरामदगी पर अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- सेनी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र स्व0 महेन्द्र, निवासी ग्राम मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र-30 वर्ष ।
2- सन्जू संजय पुत्र स्व0 शोभाराम, निवासी राठोड़ा खुर्द, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश उम्र – 34 वर्ष ।
3- विकास पुत्र मनफूल सिंह निवासी मनोहरपुर कालोनी, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश उम्र- 27 वर्ष
वांछित अभियुक्त :-
1- मोहित कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी बहादुरपुर खादर, कांठ छजलेट, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ।