देहरादून/उत्तराखण्ड: 16 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित छात्रसंघ चुनाव राज्य के महाविद्यालयों एवं राजकीय विश्वविद्यालयों में आगामी 05 नवंबर 2023 तक एक ही तिथि पर चुनाव संपन्न कराए जाने की सूचना प्राप्त हुंई। वही जिसमें इस छात्र संघ चुनाव 2023 में भी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का अनुपालन पर ही चुनाव होगे। बता दे कि सूबे से सबसे बड़े महाविद्यालय में चुनावी घोषणा से एक महिना पहले ही डीएवी (पीजी) कालेज, करनपुर देहरादून में छात्र नेताओ ने चुनावी रंग में रंगा समूचा कैंपस और पोस्टर से दीवारें पटी दी गई। बड़े बड़े बैनर व होर्डिंग, हैण्ड बिल आदि प्रचार समाग्री पर पानी की तरह पैसा बहा जा रहा है।
इस दौरान चुनाव तिथियों की अधिसूचना जारी होते ही अब आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव में लिंगदोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। चुनावी शंखनाद होते ही छात्र संगठनों ने भी कमर कस ली है और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वही इस छात्रसंघ चुनाव में मुख्य मुकाबला छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी में रोचक मुकाबला होता है। बता दे कि छात्रसंघ चुनाव को राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश की पहली सीढ़ी माना जाता है।
मिली ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य के महाविद्यालयो में छात्र नेता चुनावी रंग में पहले से ही उतरे हुए थे। बस छात्र संघ चुनाव कराऐं जाने की घोषणाओं का इंतजार में थे। वही जो आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव 2023 कराने हेतु तिथियों का ऐलान कर दिया है। वही जिसमें महाविद्यालयो के छात्रो मंे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।चुनाव की तिथि से पहले ही डीएवी कैंपस में वॉल ऑफ डेमोक्रेसी की दीवारें पोस्टर से पट गई हैं। छात्र उम्मीदवारों की रेस में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत तौर पर छात्र उम्मीदवारी की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस कारण से उन्होंने दीवारों को पोस्टर से भर दिया है।
इस दौरान सूबे के महाविद्यालयों में आगामी 5 नवंबर तक एक ही तिथि पर एक साथ छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस बार भी यह चुनाव, छात्रसंघ चुनाव में लागू होगी लिंगदोह समिति की सिफारिशें छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों का अनुपालन किया जाएगा। वही संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री के ऐलान के बाद अब विश्वविद्यालय परिसरों व महाविद्यालयों में एक ही दिन होंगे इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति एवं निदेशक उच्च शिक्षा को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री/उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड सरकार ने बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा के सत्र को नियमति करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसके अंतर्गत एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव व एक दीक्षांत शामिल है।
वही इसी के साथ राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपंरात 5 नवंबर से पहले गत वर्ष की भांति एक ही तिथि में छात्रसंघ चुनाव आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। ताकि छात्र.छात्राओं के पठन.पाठन में होने वाले अनावश्यक व्यवधान को रोका जा सके।
लिंगदोह समिति की सिफारिशों: वही इस संबंध में राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति व निदेशक उच्च शिक्षा को छात्र संघ चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशें लागू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसके तहत कोई भी छात्र छात्रसंघ पदाधिकारी का चुनाव केवल एक बार व कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव दो बार लड़ सकता है।
इस दौरान छात्रसंघ प्रत्याशियों द्वारा प्रचार.प्रसार महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसर में ही किया जा सकता है। प्रत्याशियों के लिए चुनाव अवधि में सर्वाजनिक व निजी परिसर, भवनों, प्रतिष्ठानों आदि की दीवारों व बोर्डों पर पोस्टर,पंपलेट, बैनर लगाने व नारेबाजी आदि पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्याशियों के लिए चुनाव में जिसका अधिकतम खर्चा 5,000 रुपये नियत है। छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों को अपने चुनाव व्यय का ब्योरा चुनाव परिणाम घोषित होने के दो माह के भीतर देना होगा।
वही इसी प्रकार कॉलेज परिसर में किसी भी तरह के हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति की अन्य सिफारिशों का भी पालन करना होगा। यदि कोई प्रत्याशी छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह समिति की सिफारिशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति एवं निदेशक उच्च शिक्षा को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं।