राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का राज्य सदैव ऋणी रहा है,सदैव रहेगा। 

करणपुर गोलीकांड में शहीद रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित!

उत्तराखण्डः 03 अक्टूबर 2024, ब्रहस्पतिवार को राजधानी /देहरादून स्थित आज  3 अक्टूबर 1994 कोउत्तराखण्डः (पृथक) राज्य निर्माण आंदोलन में दून स्थित  करणपुर गोलीकांड में शहीद राजेश रावत जी के जी की पुण्यतिथि पर शहीद राजेश रावत स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए पूर्व निर्धारित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा की कि राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का राज्य सदैव ऋणी रहा है,सदैव रहेगा।  निश्चित रूप से राज्य आंदोलन में जिस तरीके से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए राजेश रावत जी ने अपने प्राणों की आहुति दी। हम उनको उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हैं एवं अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

वही इस  स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी ने कहा राजेश रावत जी के बलिदान ने इस पृथक राज्य की नींव रखी है।  निश्चित रूप से राज्य आंदोलन के शहीदों के बलिदान से ही इस राज्य का निर्माण हो पाया है उत्तराखंड राज्य सदैव राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करता है।

साथ ही  उनके उनके परिवार के प्रति अपनी सद्भावना एवं संवेदना प्रकट करता है ।श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राज्य आंदोलनकारी डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि राज्य आंदोलन में निश्चित रूप से युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। एवं युवाओं ने राज्य आंदोलन को अपने प्राणों की तक बाजी लगे हम नमन करते हैं।

उन पुण्य आत्माओं को जिनके प्राणों की आहुति से यह क्षेत्र आज एक पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में है निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य में राज्य आंदोलन के द्वारा शहीद हुए आंदोलनकारी का स्थान श्रेष्ठ है हम राजेश रावत जी की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हैं। साथ ही   अपनी श्रद्धा सुमन उनके प्रति अर्पित करते हैं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जुगरण ने करनपुर गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश रावत की स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की निश्चित रूप से अभिलंब दोषियों को सजा मिलनी चाहिए यह राज्य राजेश रावत जैसे शाहिद आंदोलनकारी के बलिदान की परिणिति है।

हम सब आज से पृथक राज्य में शाहिद राज्य आंदोलनकारी को याद करते हैं एवं उनके बलिदान के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं यह राज्य सदैव राजेश रावत जैसे शाहिद आंदोलन कार्यों का ऋणी रहेगा ।इस अवसर पर शहीद राजेश रावत जी की माता जी श्रीमती आनंदी देवी रावत एवं कुछ क्षेत्रीय लोगों के द्वारा तमाम आंदोलनकारी लोगो के सम्मुख अपनी वेदना प्रकट की गई कि जब हाई कोर्ट में पुन याचिका लंबित है ।

जिसमें की विलंब हो रहा है आज फास्ट ट्रैक न्यायालय के होते हुए हमें न्याय मिलने में अभिलंब हो रहा है यदि समय रहते शहिद राजेश रावत के कातिलों को सजा मिले तो कहीं ना कहीं उनकी पुण्य आत्मा को शांति मिले।

इस मौके पर  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सूद, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप मल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल शाह, कुलदीप कोहली, ओमप्रकाश सती, राज्य आंदोलनकारी श्री मोहन खत्री, दीप वोरा ,जाकिर हुसैन ,हरदीप सिंह लक्की, विकास शर्मा, संजय वर्मा, जमाल अहमद, राजेंद्र सिंह लिंगवाल अंबुज शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.