देहरादून/उत्तराखण्ड: 21 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से जनपद टिहरी स्थित दानगल्ला के पास एक स्कूटी में सवार युवती देहरादून से उत्तरकाशी आ रही थी। इस दौरान रास्तें ही चलती स्कूटी में आग लगने से एक युवती की भी जल कर मौत हो गई। वही, आग कैसे लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं युवती की पहचान रंजना (25)/पुत्री सुरेश कुमार निवासी डांग ब्रह्मखाल उत्तरकाशी के रूप में हुई। साथ स्थानीय लोगो का कहना है कि स्कूटी में इतनी भयानक आग कैसे लगी और उसे बचने भर का मौका भी क्यों नहीं मिल पाया।
वही इस हादसे में वह जिंदा जल गई। आग से बुरी तरह जलने के कारण मृतका की शिनाख्त तक नहीं हो पाई। वही सड़क पर भीषण अग्निकांड की सूचना मिलते ही आसपास तमाम लोग पहुंच गए थे। लोगों ने स्कूटी में लगी आग बुझाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।वही इसी के साथ थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवे पर सीसीटीवी लगे हैं। इसमें दिख रहा है कि युवती ने हल्की आग लगने पर स्कूटी खुद ही सड़क किनारे खड़ी की और भागने से पहले ही वह खुद भी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से जल गई।
जब लोगों ने देखा की सड़क के किनारे एक स्कूटी में भीषण आग लग गई जिसमें स्कूटी सवार युवती भी आग की चपेट में आ गई। वही मौके पर लोग इस मंजर को देख विडियों बनाने में लगे थे । किसी ने भी युवती को आग से बचाने का प्रयास नही किया। और युवती भी मौके पर आग में जल कर मौत हो गई। वही इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक युवती जलने मौत हो गई।
जनपद टिहरी स्थित थत्यूड़ थाने के एसओ शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे घटी। चिन्यालीसौड़ी उत्तरकाशी निवासी 25 वर्षीय रंजना देहरादून से अपनी स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी- 8771 में सवार होकर घर जा रही थी। सुवाखोली-भवान नगुण मोटर मार्ग पर भवान के निकट उसकी स्कूटी में अचानक आग लग गई।
युवती ने स्कूटी में हल्की आग लगने पर इसे सड़क किनारे खड़ा कर देखने लगी तो अचानक टंकी फट गई और युवती बुरी तरह से झुलस गई और जब… रहा चलते लोगो ने पुलिस को बताया कि दानगल्ला के पास एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई थी। तब तक युवती की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
मिली ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी में उत्तरकाशी सड़क पर दानगल्ला के पास नगुण-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर सोमवार को चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई। स्कूटी चला रही युवती आग की लपटों में घिर गई। तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सकायुवती देहरादून में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी।