तेजी में ओवरलोडिंग बस कार को पीछे से ठोकता हुआ फरार, आगे पुलिस के हत्थे चढ़ा!

उत्तराखण्डः 21 अक्टूबर 2024, सोमवार को देहरादून स्थित थाना प्रेम नगर क्षेत्र में आज 21 अक्टूबर 2024 सोमवार को आईएसबीटी देहरादून से विकास नगर रूट पर एक प्राइवेट बस UK12PB 4386 वाले ने ओवरलोडिंग गाड़ी तेजी में दौड़ा रहा था। जिसमें बस का ड्राइवर ओवर टेक करते वक्त प्रेमनगर स्थित पीर की मजार के मोड पर बिना इंडिकेटर दिए एवं बिना होरन बजाए एवं बिना कोई अन्य सिग्नल दिए ही जबरदस्ती एक निजी कार को ओवरटेक करके निजी कार UK07 DY 4447 को पीछे से ठोकता हुआ आगे बढ़ गया है । जिसकी सूचना थाना प्रेमनगर पुलिस को भी दे गई है ।

वही  इस कार में बैठी महिलाएं गंभीर रूप से घायल होने से बाल बाल बची। कार ड्राइवर ने जैसे तैसे कार को काबू किया। और कार को रोक कर बस वाले से कार में पीछे से टक्कर / एक्सीडेंट करने को लेकर कार में बैठी महिला ने जब बस वाले का विरोध किया तो वह लड़ाई झगड़े पर उतर आया। जिस पर लोग भी इकट्ठा हुए और थाना प्रेम नगर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर लोगों का कहना है कि इस रूट पर बस वाले एवं विक्रम और मैजिक गाड़ी वाले भी बेकाबू होकर चलाते हैं ।

अक्सर इस प्रेमनगर रोड पर कई लोगों को रोज आना गाड़ियों से घायल होते हैं और उन्हें रोंधते हुए निकल जाते हैं। और इस पर आरटीओ एवं पुलिस कोई गंभीर कार्रवाई नहीं करती । इस लापरवाही से बस चलाने वालों पर यातायात के नियमों के उल्लंघन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ओवरलोडिंग एवं हाई स्पीड व बिना यातायात के नियम का पालन किए बगैर यह गाड़ी तेजी से चला रहे हैl

स्थानीय लोगों का कहा है कि इस प्रेम नगर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस वाले पर आरटीओ / ए आरटीओ देहरादून के द्वारा सभी प्राइवेट कमर्शियल गाड़ियों की फिटनेस एवं सभी तरह की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट भी समाचार पत्रों में भी उजागर की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.