देहरादून/उत्तराखण्ड: 15-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से सूत्रो के हवाले मिली धर्मातरण मामले की जानकारी के अनुसार देहरादून में एक हिंदू विधवा महिला के साथ धर्मांतरण का मामला उजागर हुआ। वही इस मामले पर देहरादून के देहरादून डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति कबाड़ का काम करने वाले ने एक हिन्दू विधवा महिला को झांसे में फंसा कर पहले तो उससे निकाह कर ली। वही बताया जा रहा है कि पीडित विधवा महिला के पहले से ही चार नाबालिग बच्चे है। जो कि इन बच्चों का आरोपी मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा जबरन धर्मांतरण करा दिया।
इस पूरे मामले पर दून डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्माचार्य प्रमुख संतोष राजपूत ने जनवरी 2023 में इस धर्मातरण के संबंध में शिकायत की थी। वही इस शिकायत में उन्होने बताया गया कि एक विधवा महिला झारखंड की रहने वाली, पीछले कई वर्षो से डोईवाला स्थित केशवपुरी बस्ती में अपने चार नाबालिग बेटों के साथ रहने आई थी। वही जिसमें बताया गया है कि इस महिला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
यहां महिला कबाड़ बीनकर अपना गुजर.बसर कर बच्चो के रह रही थी। वही इस दौरान इंदिरा कालोनी केशवपुरी बस्ती का रहने वाला मुस्लिम व्यक्ति जिसका नाम नईम है। यह व्यक्ति भी नईम पेशे से कबाड़ी का काम करता हैं । वह पीड़ित महिला के संपर्क में आया। और यह महिला उसके पास कबाड़ बेचने जाती थी। वही मुस्लिम समुदाय के इस आरोपी ने पिछले साल से महिला को बहला .फुसलाकर धर्मांतरण कराया और फिर उससे निकाह कर लिया।
वही निकाह के कुछ महीने बाद उसने विधवा महिला के चारों नाबालिग बच्चो का भी धर्म परिवर्तन करा दिया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की वही इस मामले कीका जब पता चला तो जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत कि गई, वही जिसमें जांच की गई तो धर्मातरण का मामला सही पाई गई पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी के स्तर से कराई गई जांच में आरोपों की पुष्टि हो गई। वही इस जांच के बाद डोईवाला थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी कबाड़ी के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वही अब मामले की जांच की जा रही है।