उत्तराखंड: 05 Dec.2025, शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज लोक भवन में उत्तराखंड: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य में सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान राज्यपाल ने आगामी कुंभ मेला-2027 की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे प्राथमिक काम है। इसके लिए पुलिस व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और आधुनिक तकनीक का प्रयोग और मजबूत किया जाए। शीतकालीन चारधाम यात्रा के संबंध में राज्यपाल ने कहा कि मुश्किल मौसम और पहाड़ी परिस्थितियों को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाय।