उत्तराखंड: 28 जून 2024, देहरादून। द ग्लेनवॉक ने उत्तराखंड में शानदार तरीके से कदम रखते हुए एक नए अध्याय की शुरुआत की है। पूरे भारत में लोगों का दिल जीतने वाले ‘द ग्लेनवॉक’ को हाल ही में उत्तराखंड में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी और बेहद लोकप्रिय व्हिस्की, ‘ग्लेनवॉक’ ने न केवल लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, बल्कि कई पुरस्कार एवं सम्मान भी हासिल किए हैं। इन पुरस्कारों में प्रोवाइन 2023 में गोल्ड मेडल, 2024 की लंदन स्पिरिट्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल तथा आईडब्लूएससी 2024 में सिल्वर मेडल शामिल है, जो इसकी बेहतरीन गुणवत्ता और बेमिसाल स्वाद को दर्शाता है। अब ‘ द ग्लेनवॉक ’ उत्तराखंड के सभी अल्कोहल रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। लिविंग लिक्विड्ज़ एवं मैन्शनज़ के संस्थापक और ग्लेनवॉक के सह-संस्थापक, मोक्ष सानी ने कहा, “उत्तराखंड में द ग्लेनवॉक के लॉन्च का यह अवसर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड को हिमालय की शांत और सुकून भरी वादियों के लिए जाना जाता है, हम मानते हैं कि, उत्तराखंड की विविधतापूर्ण और हरी-भरी वादियों में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु ग्लेनवॉक का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे, जिससे यह न केवल हमारे लिए बल्कि राज्य के लोगों के लिए भी सबसे बेहतर विकल्प बन जाएगा।
संजय दत्त ने कहा, “मेरे दिल में उत्तराखंड के लिए हमेशा एक खास जगह रही है, जिसे देवभूमि और हमारे प्राचीन हिमालय के घर के रूप में जाना जाता है। मुझे बहुत खुशी है कि हमने बेहतरीन व्हिस्की को चाहने वालों और व्हिस्की प्रेमियों के लिए बेहद सटीकता व शुद्धता के साथ तैयार की गई इस उम्दा व्हिस्की की पेशकश की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post