जिलाधिकारी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उत्तराखण्ड : 23 मार्च 2025 ,पिथौरागढ़। सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर जन सेवा सप्ताह के तहत जिलाधिकारी एवं एस.पी. ने कलेक्ट्रेट परिसर से साइकिल रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर सप्ताह भर मनाए जाने वाले जन सेवा बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रमों के तहत जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने एम.टी.बी साईकिल रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं के साथ रवाना किया और कहा कि फिटनेस के लिए साइक्लिंग करना बहुत जरूरी है और पहाड़ों में साइक्लिंग करने के लिए उनके जज्बे को सलाम भी किया।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि एम.टी.बी साईकिल रैली गुप्ता तिराहा से रोडवेज स्टेशन, कुमोड, विजडम चौराह, घंटाकरण के केमू बस स्टेशन तक गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, एडीएम योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।