Online छात्रवृत्ति आवेदनों के लिए बढ़ाई तिथि, बाकी जानकारी भी इसमें Online देखे
उत्तराखंड: 11 Dec.2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून ।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त ऑनलाईन पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदनों के पंजीकरण किए जाने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (http://scholarships.gov.in) को दिनांक 15 जून, 2025 से दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक खोला गया था, जिसे पुनः दिनांक 24 दिसम्बर, 2025 तक खोल दिया गया है। छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराना है कि-
https://www.youtube.com/watch?
https://youtu.be/KL9kEiBFV0A2. शैक्षणिक संस्थानों की KYC एवं INOs एवं HOIs के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Face Authentication) सम्बन्धी प्रक्रिया से सुलभ सन्दर्भ हेतु पी0डी0एफ0 फाईल्स निम्नलिखित लिंक पर प्रदान किए गए हैं-
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/
4. अपने बैंक खाते को छात्रवृत्ति प्राप्त होने तक चालू रखें।
5. सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों की AICTE, MCI, NCTE आदि विनियमन निकाय से मान्यता के अतिरिक्त विधि द्वारा स्थापित/परिषद आदि से शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु सम्बद्धता (Affiliation) का प्रमाण पत्र प्राप्त होना अनिवार्य है। अन्य तकनीकी जानकारी के लिए आई0टी0सैल, समाज कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून के टोल-फ्री नम्बर 1800 180 4236, मोबाईल न0 6395221188 एवं ई-मेल आई0डी0 swditcell@gmail.com, itcell-swd-uk@nic.in पर सम्पर्क करें।