बसंत पंचमी पर बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि का हुआ ऐलान !
देहरादून/उत्तराखण्ड: 26-JAN.. 2023, खबर…. राजधानी से गुरूवार को आज बसंत पंचमी के शुभ मूहुर्त के अवसर पर उत्तराखण्ड की चारधाम में एक विश्व प्रसिद्व धाम बदरीनाथ विशाल धाम के कपाट आगामी 27 अप्रैल 2023 को सुबह 7ः10 amबजे खुलेंगे। वही इसी के साथ गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। वही आज बसंत पंचमी के मौके भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने की तारीख और समय तय का एलान विधिविधान के अनुसार पूजा अर्चना कर तेल पिराई की रस्म के उपरांत भगवान बदरीविशाल जी के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी राजपरिवार साहित राजदरबार नरेंद्र नगर में 26 जनवरी 2023 के दिन गुरूवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान ने कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस वर्ष 27 अप्रैल 2023 को प्रातः 7:10am बजे गुरु पुष्य योग में कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
वही इस मौके पर उत्तराखण्ड में टिहरी राजपरिवार सहित बदरी.केदार मंदिर समिति] डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा श्रीबद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।