देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से बृहस्पतिवार को देहरादून स्थितएसएसपी अजय सिह देहरादून द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ा गया, जिसको लेकर शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बवाल को देखते हुए क्षेत्र में उपद्रव के दृष्टिगत जनपद देहरादून में डीएम व एसएसपी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा लगातार सभी संवेदनशील इलाकों में है भ्रमणशील भ्रमण हो रहा है। बता दे कि बृहस्पतिवार को हलद्वानी के बनभूलपुरा में अवैध मदरसे को हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर जमकर पथराव किया गया।
मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार वही इस पथराव के अलावा कई जगहों पर आगजनी भी कई गई। मौके पर पथराव में 50 से भी अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वही इस दौरान हिंसा की घटना के बाद पुलिस फोर्स के साथ-साथ केंद्रीय बलों को भी भेजा जा रहा है। इसके अलावा शहरभर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस और पत्रकारों के ऊपर पत्थर बाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों की गाड़ियों में भी आग लगाई।
वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया है. बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है।और इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होनें मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालात की समीक्षा की ।और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उत्तराखंड सरकार ने घटना के बाद इलाक में पैरामिलिट्री फोर्स बुलाई है।