देहरादून/उत्तराखण्ड:19-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से देहरादून नगर निगम से अपना रोजगार शुरू करने के लिए मिलेगा लोन, ब्याज में भी मिलेगी छूट। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर आप अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं। लेकिन, आपके पास बजट नहीं है, तो आप दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत लोन ले सकते हैं। इसमें ब्याज में भी छूट मिलेगी। इसके अलावा यह योजना महिलाओं के उत्थान के लिये भी काम कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड सहित पूरे देश में गरीब और कमजोर वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें आजीविका मिशन के लिए तैयार करने की कवायद जारी है। वही इसके लिए भारत सरकार ने 25 सितंबर, 2014 को दीनदयाल अंत्योदय योजना शुरू की थी। इसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एकीकरण किया गया।
वही जिसमें कौशल विकास को निखारने और व्यक्तिगत उद्यम परियोजना स्थापित करने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना कारगर साबित हुई है।अगर आप भी अपना कोई कारोबार करना चाहते हैं। लेकिन, आपके पास बजट नहीं है यानी कारोबार शुरू करने के लिये उतना पैसा नहीं लगा सकते हैं, तो आप इस योजना के माध्यम से ऋण ले सकते हैं. इसमें ब्याज में सब्सिडी भी मिलती है।