पुलिस अधीक्षक ने किया स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण
उत्तराखंड: 31 मई 2024, पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में बनाये गए स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर आगामी 04 जून को होने वाली मतगणना को लेकर की गई तैयारियों/ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण दौरान स्ट्रांग रुम की निगरानी हेतु लगाये गए सीसीटीवी कैमरों, वॉच टावर एवं सुरक्षा गार्द को चैक करते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात फोर्स को अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।