युवती की मौत पर छात्रों का गुस्सा फुटा, प्राचार्य के इस्तीफे की मांग।

देहरादून/उत्तराखण्ड: 20 Oct.–2023: खबर…. राजधानी से…. देहरादून स्थित डीएवी कॉलेज के ज़ूलोजी डिपार्टमेंट के बैक साईड वाली दीवार जो कि मानसिंगवाला रोड पर स्थित है। दीवार काफी दिनों से कमज़ोर थी, इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन को बार बार की गई थी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और ये घटना हो गई।वही इसी के साथ युवती की मौत के मामले को लेकर डीएवीपीजी कॉलेज के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP डीएवी कॉलेज इकाई द्वारा कनिष्ठ सहायक की मौत पर डीएवी मैनेजमेंट का पुतला व डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी गयी।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने कहा बहन सुष्मिता तोमर का एक माह पूर्व ही कनिष्ठ सहायक पद डिग्री कॉलेज पुरोला में ज्वाइनिंग की थी लेकिन मैनेजमेंट व कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण निर्दोष बहन को मौत के घाट उतार दिया। पूर्व में कई बार महाविद्यालय को लिखित व मौखिक रूप से महाविद्यालय के जर्जर स्थिति व दीवार के गिरने की सूचना दी गयी थी जिसके बाद अनदेखा किया गया।

वही जिसमें महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल ने कहा कि ABVP कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के आर जैन के इस्तीफे, दोषियों पर मुकदमा की मांग को लेकर कल रात्रि से कॉलेज गेट लरा ताला लगा कर धरना दे रहे हैं आज डीएवी मैनेजमेंट व कॉलेज प्रशासन का पुतला दहन किया गया। जिसमें सुमित कुमार, यशवंत पंवार, ऋषभ मल्होत्रा, विपिन भट्ट, सागर तोमर, नवदीप राणा, अमन जोशी, विकास टम्टा, सचिन चमोली, ऋतिक नौटियाल विभाग संगठन मन्त्री नागेन्द्र बिष्ट, अमन तोमर, हन्नी सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.