देहरादून/उत्तराखण्ड: 19 AUGUST .. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी कालेज देहरादून में आज (ABVP ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएवी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं को मेरिट आधार पर प्रवेश देने की मांग को लेकर डीएवी (पीजी) कालेज के मुख्य गेट पर कुलपति का पुतला दहन कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। इससे पहले छात्रो ने दखिले को लेकर प्राचर्या कक्ष में जमकर हंगामा किया। वही इस दौरान पुलिस ने पहले छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र नेता नहीं माने तो पुलिस ने छात्रों को बलपूर्वक खदेड़ा।
वही इस मौके पर इकाई अध्यक्ष अमन जोशी ने बताया कि हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में हैं विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर के HNB से संबद्ध कॉलेज के माध्यम से पत्राचार कर रही हैं आंदोलन को आज दूसरा दिन ने लेकिन कुलपति की अब तक इसमें कोई प्रतिक्रिया नही आ रही हैं, जिसके विरोध में आज महाविद्यालय में पुतला दहन किया गया। वही छात्रों ने जमकर हंगामा काटा।
वही इस दौरान डीएवी (पीजी) कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट अनेकों छात्र छात्राओं ने जानकारी के अभाव में CUET की परीक्षा नहीं दी जिस कारण वे गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित हैं, जबकि प्रत्येक महाविद्यालय में 50 प्रतिशत सीट अभी रिक्त हैं।
साथ ही उन्होनें (अभाविप ) मांग करती है, छात्रों से उच्च शिक्षा का अधिकार न छीन कर गढ़वाल विश्वविद्यालय बची हुई सीटों पर पूर्व की भांति मेरिट आधार पर छात्रों को प्रवेश का अवसर दिया जाए। अन्यथा अभाविप छात्र हितों के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।प्रदर्शन के दौरान अभाविप राहुल चौहान, किरन, सुमित कुमार, हनी सिसोदिया, यशवंत सिंह, ऋतिक नौटियाल,सागर तोमर वर्षा राणा, कंचन पंवार, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, प्रदीप बिजल्वाण, करन घाघट, विपिन भट्ट, उज्ज्वल सेमवाल, दीपक राणा, समर्थ त्रिवेदी, अमन तोमर, विकास, अरमान,मयंक, विविधा, परम्, सचिन, आदि उपस्थित रहे।
बात देकि इससे पहले शुक्रवार र्को छात्र नेताओं ने मांगों को लेकर डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्या कक्ष में ताला जड़ दिया। वही पुलिस ने पहले इन छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब ये छात्र नेता नहीं माने तो पुलिस ने छात्र नेताओं को वहां से खदेड़ दिया।
वही दुसरी ओर इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर जैन ने बताया कि CUET की परीक्षा के आधार पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आगामी 2 दिन भी जारी रहेगी , lजिसमें वे छात्र जिन्होंने CUET की परीक्षा दी थी, परंतु कॉलेज में अप्लाई नहीं कर पाए थे वह रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं , इसी के साथ ही प्रवेश समिति के समन्वयक प्रोफेसर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज में बची हुई सीटों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है डॉ शर्मा ने बताया कि कॉलेज में आज कई अभिभावक तथा छात्र छात्राएं आए जो CUET की परीक्षा में देने के बाद भी कॉलेज में अप्लाई नहीं कर सकता पाए थे, इसलिए रजिस्ट्रेशन पुनः शेष बची सीटों पर खोला गया है प्रवेश प्रक्रिया को समय के रहते हुए , विश्वविद्यालय के निर्धारित निर्देशों के अनुसार पूरा किया जा रहा है, उन्होंने बताया की फीस जमा करने के लिए कॉलेज का पोर्टल जिन छात्रों का प्रवेश हो चुका है ,उनको फीस जमा करने के लिए कॉलेज का पोर्टल 18 से 20 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा l इतवार अर्थात 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद शेष बची सीटों पर अगली मेरिट सूची जारी की जाएगी l