संचालित अवैध मीट शॉप के विरुद्ध सख्त कार्रवाई,15 दिनों में रिपोर्ट दे: DM
उत्तराखण्ड: 11 जुलाई 2025 शुक्रवार को देहरादून /राजधानी स्थित ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जानवरों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई। जिसमें पिछली बार लिए गए निर्णयों और कार्यान्वित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा पशु क्रूरता के मामलों को कम करने और पशु कल्याण को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, एसडीएम अपूर्वा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एससी जोशी, डा0 शैलेन्द्र, डॉ0 मंजीत सिंह, डॉ0 पूजा पांडेय, सीमा शर्मा, आदि सहित पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।