वेल्हम स्कूल में सीनियर पर पोस्को एक्ट में किया दर्ज, स्कूल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा!

उत्तराखण्डः 06 सितंबर 2024, शुक्रवार को राजधानी ,कर्जन रोड स्थित थाना डालनवाला क्षेत्र में  वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून  में एक कुकर्म का मामला: 8वीं क्लास के बच्चे से 12वीं के छात्र ने किया रेप, 3 महीने बाद सामने आया मामला; वही जिसमें थाना डालनवाला    में  FIR दर्ज की गई है।  सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्राकरण में इस  प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वाॅयज स्कूल में असाम / गुवाहाटी में तैनात रहे चुके सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे की रैगिंग और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। एक तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वहीं स्‍कूल ने भी अपना पक्ष रखा है। इस विषय पर स्कूल प्रबंधन ने मीडिया को पूरे मामले पर सफाई दी और उन्होंने अपना इस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश भी की है। साथ ही इस कक्षा.8 के छात्र के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर देहरादून पुलिस ने पोस्को एक्ट में दर्ज मुकदमा किया है। 

इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेल्हम बॉयज स्कूल में 8वीं के छात्र के साथ 12वीं के छात्र ने यौन उत्पीड़न पर  स्कूल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मामले में गुवाहाटी में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। जिसे अब यह मामला डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है। वही जिसमेसं वेल्हम बॉयज स्कूल के एक छात्र ने अपने एक सीनियर पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक पिता का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर वह अपने बेटे को लेकर गुवाहाटी चले गए थे और फिर वहीं से जीरो एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को दी तहरीर में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा वेल्हम बॉयज स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है और स्कूल के बोर्डिंग में रहता है। कुछ समय से उनके बेटे ने जब उन्हें फोन नहीं किया तो वह परेशान हो गए और उससे मिलने के लिए स्कूल पहुंच गए। बेटा काफी उदास था और बार-बार पूछने पर भी कुछ नहीं बता रहा था। बेटे को भरोसे में लेकर जब उन्होंने उससे गुमसुम रहने का कारण पूछा तो तब उसने बताया कि कुछ वरिष्ठ छात्रों ने उसके साथ रेगिंग की है। साथ ही बताया कि उसका यौन उत्पीड़न भी किया गया है।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी, लेकिन आरोप है कि वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्राप्त जाकारी में राज्य के बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने संववादाता को बताया कि उन्होंने इस मामले में एक्शन लेते हुए एसएसपी देहरादून और जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून को कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है। साथ ही उन्होने कहा है कि रैगिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही देहरादून शिक्षा के लिए जाना जाता है इस तरह उसे धूमिल नही होने दिया जाएगा।

वहीं अब दून पुलिस प्रशासन मामले में जांच में जुट गया है। मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पीड़ित बच्चे व उसके पिता को देहरादून बुलाया जाएगा। पूछताछ के बाद स्कूल प्रशासन/प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी।

बता दे कि देश के फेमस और महंगे स्कूलों में शुमार दून स्कूल,,वेल्हम बॉयज व गर्ल्स, सेज जोसफ,काबन,ब्राईट लाइन,दून इंटरनैशनल जैसे स्कूल भी लोगों के पसंदीदा स्कूलों में से एक है। वही राजधानी देहरादून के कर्जन रोड पर स्थित वेल्हम वेल्हम बॉयज व गर्ल्स, स्कूल में बेहद अच्छ शिक्षा व डिसीप्लेन पर आधारित शिक्षा दी जाती है। इस स्कूल का पैटर्न पूरी तरह इंटरनेशनल बोर्ड पर आधारित है। इस स्कूल पढ़ाई के साथ.साथ गेम्स, स्विमिंग, हॉर्स राइडिंग जैसी कई एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं।

वही इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावक अधिकतम वीआईपी एवं क्लास वन आफिसरो और बड़े बिजनेस मैन के लोग ही अपने बच्चो का यह बोर्डिंग-स्कूल    में डालते है। वही देहरादून के मशहुर बोर्डिंग-स्कूल ,वेल्हम बॉयज व गर्ल्स ,उत्तराखंड ही नहीं भारत के टॉप और महंगे स्कूलों की लिस्ट में गिना जाता है। जहां अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना हर वीआईपी भी देखता है। यहां बॉलीवुड स्टार, पॉलिटिशियन और बिजनेसमैन के बच्चे पढ़ते हैं। देश की कई हस्तियों ने भी यहां से शिक्षा हासिल की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.